निजी स्कूलों की फीस माफी की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से मिला व्यापार मंडल

हरिद्वार। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी के नेत्रत्व में आज एक प्रतिनधिमण्डल द्वारा केबिनेट मंत्री मदन

कौशिक से मुलाकात कर ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर निजी

स्कूलों द्वारा मांगी जा रही फीस माफी की मांग को ज्ञापन सौपा।

सुनील सेठी ने ज्ञापन के माध्यम से मंत्री मदन कौशिक से अभिवावकों की

परेशानी से अवगत करवाते हुए बताया कि कई निजी स्कूल ऑनलाइन क्लासेस से बच्चो को हटाकर उन पर फीस का दवाब बना रहे है

जबकि इस समय अभिवावकों की आर्थिक स्तिथी ठीक न होने की वजह से वो भारी भरकम फीस जमा करने में असमर्थ है ।

स्कूलो द्वारा लोकडाउन अवधि की फीस को लेकर लगातार अभिवावकों पर अनावश्यक दवाब बनाया जा रहा है । कई स्कूलों द्वारा नाम काटने की धमकी के साथ बच्चो को ऑन लाइन

क्लास से दूर किया जा रहा है जो न्याय संगत नही है ।

ऐसे स्कूलो पर कार्यवाही होनी चाहिए और इनकी मान्यता समाप्त की जानी चाहिए ।

जिला उपाध्यक्ष तरुण व्यास एवं जितेंद्र चैरसिया ने बताया कि शिक्षा

विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से निजी स्कूल अपनी मनमानी कर अभिवावकों को परेशान कर रहे है

लगातार लोकडाउन अवधि की फीस को दवाब बनाकर अभिवावकों का शोषण करने पर उतारू है।

हम राज्य सरकार से मांग करते है कि निजी स्कूलों की लोकडाउन अवधि की फीस माफ की जाए

और अभिवावकों का शोषण कर रहे स्कूलो पर कड़ी कार्यवाही कर मान्यता समाप्त की जाए।

प्रतिनधिमण्डल में मुख्य रूप से दीपक पांडेय, प्रदीप अग्रवाल,पंकज माटा, राजेश सुखीजा, नाथीराम सैनी उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *