कैंडल मार्च निकालकर नम आंखों से मनीषा को दी श्रद्धांजलि।

नगर पालिका बड़कोट द्वारा जागरूक व वाल्मीकि समाज के लोगों ने हाथरस गेंग रेप प्रकरण की पीड़ित मृतका स्व.मनीषा वाल्मीकि को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी और यह प्रण भी लिया आज के बाद हम एकता के साथ समाज में कहीं भी इस तरह की घटना होगी उसका हम विरोध करेंगे और जब तक यह सरकार मनीषा बाल्मीकि के हत्यारों को फांसी की सजा ना दे तब तक हम चुप नहीं बैठेगे।

आज ठीक शाम 7:00 बजे समाज के जागरूक लोग महिलाओं सहित डाइट प्रांगण में इकट्ठे हुए और स्वर्गीय मनीषा बाल्मीकि के फोटो पर पुष्प चढ़ा और उसकी याद में कैंडल कैंडल जलाकर उसे श्रद्धांजलि दी।

समाज के लोगों द्वारा व बसपा प्रदेश सचिव संजय खत्री द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से व केंद्र सरकार से यह मांग की है कि मृतिका के परिवार जनों को एक करोड़ की आर्थिक मदद ,परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी व सुरक्षा यह सरकार दे, उन चारों दरिंदों को जल्द से जल्द फास्ट कोर्ट बनाकर उस में सुनवाई कर फांसी की सजा दी जाए।

इस अवसर पर समाज में रोष था और समाज इस बात पर रोष प्रकट कर रहा था कि आए दिन वाल्मीकि समाज की माताओं बहनों नौजवानों के साथ जो घटनाएं घट रही हैं उस पर तत्काल रोक लगाई जाए सरकार कार्रवाई करें अन्यथा अब वाल्मीकि समाज और जागरूक समाज कभी चुप नहीं बैठेगा बल्कि अब आने वाले समय में एक बड़े आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए मजबूर होगा ।

आंदोलन करेगा जिसके लिए यही सरकार जिम्मेदार होगी।
इस मौके पर वाल्मीकि समाज के साथ साथ अन्य समाज के जागरूक लोग व धर्मेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, गुलशन कुमार, दीपक कुमार, पंकज कुमार, फकीरा लाल, नरेश कुमार, श्रीमती संतोष देवी, श्रीमती यशोदा खत्री, श्रीमती राखी, श्रीमती रेखा देवी, आदि कई दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed