नदी में नहाने गए छात्र की डूबने से हुई मौत l

देहरादून : कल दिनांक 21 मार्च 2019 को समय 14:00 बजे के करीब लालढांग बैरियर पर नियुक्त कर्मचारी गणों द्वारा सूचना दी गई थी लालढांग पुल से करीब 1 किलोमीटर आगे टोंस नदी में एक लड़का डूब गया है सूचना पर मैं थानाध्यक्ष थाना कालसी से मय फोर्स मैं आपदा एवं राहत बचाव उपकरण के घटनास्थल लाल रंग से आगे टोंस नदी पर पहुंचा तो घटनास्थल पर कौन सी नदी के बीच बहाव में एक व्यक्ति डूबा हुआ दिखाई दे रहा था जिसको मौके पर उपस्थित स्थानीय व्यक्तियों नौजवानों तथा हमराह फोर्स की मदद से रस्सियों के सहारे गहरी नदी में तैर कर रेस्क्यू अभियान चलाकर बमुश्किल गहरे पानी से बिना ऑक्सीजन गैस सिलेंडर के नदी से बाहर निकाला गया तथा नदी से सड़क पर लाकर उपरोक्त व्यक्ति को तत्काल अपने वाहन से बिना देरी किए उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल कालिंदी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उक्त लड़के सक्षम पुंडीर पुत्र श्री तिलक सिंह पुंडीर उम्र 17 वर्ष निवासी जामुन खाता थाना सहसपुर जनपद देहरादून को मृत घोषित कर दिया।
तत्पश्चात मृतक सक्षम के परिजनो को सूचना दी गयी एवम मृतक के परिजनो के मोर्चरी मे आने पर मृतक के शव का पन्चायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम करवाने हेतु मोर्चरी में रखा गया।
घटना के संबंध में घटनास्थल पर मुझ थाना अध्यक्ष द्वारा जानकारी एकत्रित की गई तो पता चला कि मृतक सक्षम पुंडीर अपनी एक्टिवा नंबर DL 65AH -0465 से अपने घर से अपने दोस्त सोहेल सज्जाद पुत्र गुलाम हुसैन निवासी ग्राम टचा कारगिल जम्बू कश्मीर हल c/o अनुप चौधरी नीवासी नवाबगढ विकासनगर के पास गया यह दोनों लड़के द ब्राइट एंजेल स्कूल विकास नगर में दसवीं के छात्र हैं मृतक सक्षम पुंडीर व सोहेल सज्जाद विकासनगर से एक्टिवा से टोंस नदी में गए तथा टौंस नदी मे नहाते समय सोहेल सज्जाद नदी पार कर गया लेकिन सक्षम पुंडीर का अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में फस गया और पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण वह पानी से बाहर नहीं आ पाया मौके पर सोहेल सज्जाद के हो हल्ला करने पर आस पास आने जाने वाले लोग एवं नदी में नहाने वाले लोग एकत्रित हो गए पास में ही लाल डांग बैरियर पर नियुक्त पुलिस कर्मचारी गण भी मौके पर पहुंचे और मुझे थाना अध्यक्ष को सूचना दी जिस पर उपरोक्त कार्रवाई अमल में लाई गई मौके पर स्थानीय व्यक्तियों लड़कों द्वारा पुलिस टीम को काफी सहयोग किया गया।जिसमे रेश्क्यू मे अपनी जान पर खेल कर नदी मे गये उन सभी का पुरुष्कृत करने हेतू उच्चाधिकारी गण को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। मृतक सक्षम पुंडीर की मृत्यु के संबंध में प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से होना प्रतीत होता है

*राहत एवम् बचाव रेस्कयू टीम*

1-S.O विपिन बहुगुणा
2-म0उ0नि0निशा
3-का0मुकेश भट्ट
4-का0पवन सिंह
5-का0 कैलाश
6-हो0गा0सीना सिंह थाना कालसी

*स्थानीय सहयोग कर्ता जो रेश्क्यू मे थे*

1- मुकेश चौहान पुत्र श्री मदन सिंह निवासी ग्राम शेरावा चकराता देहरादून
2- विनोद चौहान पुत्र श्री मेहर सिंह चौहान निवासी ग्राम जस्टा चकराता जनपद देहरादून
3- सुरेंद्र उर्फ सूर्या शर्मा पुत्र श्री दयाराम शर्मा निवासी ग्राम तिपऊ कालसी देहरादून
4- अजब सिंह पुत्र श्री सिंह निवासी ग्राम दोहा चकराता देहरादून
5- रविंद्र सिंह तोमर पुत्र श्री कुंवर सिंह तोमर निवासी ग्राम सैज चकराता देहरादून

रिपोर्टर : इकरार कुरैशी I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed