धार्मिक जुलूस में आतिशबाजी के दौरान विस्फोट 15 लोगों की मौत 06 घायल l
तरन तारन : पंजाब के तरन तारन में नगर कीर्तन (धार्मिक जुलूस) के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई जबकि आधे दर्जन घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक नगर पहुविंड गांव से गुरुद्वारा टाहला साहिब के लिए रवाना हुए नगर कीर्तन(धार्मिक जुलूस) के दौरान श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली में पटाखे रखे थे जिसमें धमाका हुआ जिससे मौके पर ही 14-15 लोगों की मौत हो गई।
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक नगर कीर्तन के दौरान कुछ युवक ट्रैक्टर ट्रॉली में जा रहे थे, ट्रैक्टर ट्राली में बैठे युवक जुसमें रखे पटाखों से आतिशबाजी कर रहे थे, उसी दौरान पटाखों से भरी ट्रॉली में आग लग गई जिससे इतना तेज धमाका हुआ कि एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना तेज़ था कि ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और साथ चल रहे कई लोग भी इसकी चपेट में आ गए, शवों के चीथड़े उड़ गए, बाद में लोग अपने परिजनों के शव को मलवे और आस पास के खेतों में तलाशते दिखे।
तरनतारन के एसपी ध्रुव दाहिया के मुताबिक घायलों को फिलहाल अस्पताल भेजा गया और हादसे व विस्फोट की जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है, उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों के हर संभव मुफ्त इलाज की भी घोषणा की है।