धरना दे रहे बीएसएनएल कर्मचारियों का बसपा ने किया समर्थन l

टिहरी : बहुजन समाज पार्टी द्वारा चम्बा केदार होटल में जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला इकाई टिहरी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे, बैठक का मुख्य एजेंडा संगठन को मजबूत बनाना जैसे सेक्टर कमेटी बुत कमेटी 6 माह के अंदर तैयार करने का निर्णय लिया, जिसमें गांव-गांव जाकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकाल में किए गए कार्यों से लोगों को लोगों को अवगत कराते हुए बताया कि 1996 में मायावती के मुख्यमंत्री बनाने पर उत्तराखंड में 4 जिले 8 तहसील 16 विकास खंड इंटर के पढ़े लिखे लोगों को टीचर बनाया गया मसुरी से चम्बा तक पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के लिए प्रस्ताव जारी किया था l

आज टिहरी में बीएसएनएल कार्मिकों के धरना स्थल पर पहुंचकर उनको समर्थन दिया, बीएसएनएल कर्मचारियों को 10 माह से वेतन नहीं मिल पा रहा, अल्प वेतन भोगी लोगों को सरकार जानबूझकर परेशान कर रही है, जिसका जीता जाता सबूत यह कर्मचारी जो 10 दिन से धरने पर बैठे हुए है, अभी तक उनकी कोई समस्या नहीं सुनी गई l

इनकी समस्या को देखते हुए बसपा ने कड़ा विरोध कर धरने को समर्थन दिया,आज 10 ₹12000 सैलरी वाले 10 माह तक पैसा नहीं मिल रहा है इनके बच्चे इनके परिवार वाला किस तरह से घर चला चला रहे होंगे सोचने की जरूरत है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed