धनतेरस, दीपावली, भय्या दूज, गोवर्धन पूजा के दृष्टिगत शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव l

  • देहरादून : त्यौहारी सीजन (धनतेरस, दीपावली, भय्या दूज, गोवर्धन पूजा) के दृष्टिगत शहर की यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ एवं सुव्यवस्थित किये जाने के उद्देश्य से श्री प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून द्वारा अपने कार्यालय में दिनांक 22/10/2019 को सभी निरीक्षक यातायात एवं सीपीयू प्रभारी के साथ अन्य उ0नि0 गणों की गोष्ठी ली गयी । गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य विगत वर्षों में शहर क्षेत्रान्तर्गत उक्त पर्व के अवसर पर यातायात / पार्किंग व्यवस्था की स्थिति एवं विगत वर्षो में उत्पन्न यातायात समस्याओं के निराकरण हेतु वर्तमान समय में किये जा सकने वाले सार्थक प्रयासों के सम्बन्ध में गहन विचार विमर्श किया गया । उक्त गोष्ठी में श्री राकेश देवली क्षेत्राधिकारी यातायात, श्री प्रदीप कुमार निरीक्षक सीपीयू के साथ पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा सन्निकट त्यौहारी सीजन के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था पर गहन मंथन के उपरान्त अस्थाई यातायात प्लान तैयार किया गया है जो आवश्यकता पड़ने पर दिनांक 25 एवं 26 अक्टूबर 2019 को लागू किया जाना है । उक्त गोष्ठी में उपस्थित यातायात / सीपीयू कर्मचारियों को प्लान के अऩुसार रणनीति तैयार किये जाने एवं ड्यूटी प्वाईंटो पर समय से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा निर्देशित किया गया है । तैयार किये गये यातायात प्लान के अनुसार शहर की यातायात व्यवस्था निम्नवत संचालित की जायेगी
    देहरादून की संभ्रान्त जनता को यातायात पुलिस की ओर से धनतेरस एवं दीवाली की हार्दिक शुभकामनांए
    देहरादून की संभ्रान्त जनता एवं मार्गो का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया अपने गन्तव्य स्थान तक पहुंचने तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये व्यस्त मार्गो के प्रयोग से बचते हुए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें तथा निजी वाहनों के प्रयोग से बचें, व्यवसायिक वाहनों का प्रयोग करें । यथासम्भव चौपहिया वाहनों के प्रयोग से बचते हुए दुपहिया वाहनों का प्रयोग करे, अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें
    देहरादून की संभ्रान्त जनता से अनुरोध है कि कृपया व्यवस्था बनाने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें ।
    धनतेरस / दीपावली पर्व के अवसर पर देहरादून शहर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था / यातायात डायवर्ट प्लान, यातायात पुलिस देहरादून
  1. डायवर्ट प्वाईंटः– निम्नलिखित स्थानों से ट्रैफिक का दबाव अत्यधिक होने की स्थिति में यातायात डायवर्ट किया जायेगा:-
    (i) पल्टन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमण्डी सभी प्रकार के वाहनों के लिये पूर्ण रूप से जीरो जोन रहेगा । केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेगें ।
  2. बैरियर प्वाईंटः-निम्नलिखित स्थानों पर बैरियर लगाकर यातायात को बाजार में प्रवेश करने से रोका जायेगाः –
  3. राजा रोड
  4. दर्शनीगेट सहारनपुर चौक के सामने
  5. सहारनपुर चौक कांवली की ओर
  6. तहसील चौक से अन्दर तहसील के पास
  7. धर्मपुर मण्डी
  8. मच्छी बाजार काली मन्दिर के पास
  9. पीपलमण्डी
  10. धामावाला मस्जिद
  11. बुद्धा चैक
  12. पुराना बस अड्डा
    3- धनतेरस के दिन विक्रमों का रूट निम्नवत रहेगा
    1) राजपुर रोड के 01 नम्बर विक्रम ग्लोब चैक से पैसेफिक तिराहे से सुभाष रोड बेनी बाजार होते हुए वापस जायेगें ।
    2) रायपुर रोड वाले 02 नम्बर विक्रम सर्वे चैक तक आयेगें, सर्वे चैक से वापस जायेगें ।
    3) 03 नम्बर विक्रम चन्दन नगर कट से कोर्ट रोड़ दून चौक बुद्धा चौक से रोजगार तिराहा से एमकेपी होते हुये वापस रिस्पना जायेंगे । (आवश्यकतानुसार)
    4) 05 नम्बर विक्रम माता वाला बाग कट से वापस भेजे जायेगे ।
    5) 08 नम्बर विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेंगे ।
    6) 06, 07 व 09 नम्बर विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जायेगे ।
    4- पार्किंग स्थल – वाहनों के लिए निम्नलिखित स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है –
    सुभाष रोड, एम0के0पी0 रोड से आने वाले नागरिकों के वाहनों के लिये।
  13. रेजर्स ग्राउण्ड
  14. परेड ग्राउण्ड
  15. पवेलियन ग्राउण्ड
    रायपुर व ई0सी रोड से आने वाले नागरिकों के वाहनों के लिये।
  16. मंगला देवी इण्टर कॉलेज
  17. डूंगा हाउस
    राजपुर रोड से आने वाले वाहनों के लिये।
  18. एम0डी0डी0ए0 पेड पार्किंग घण्टाघर
  19. एम0डी0डी0ए0 फ्री पार्किंग
  20. पुराना मसूरी बस अड्डा, राजपुर रोड
  21. बहल चैक के पास खाली भूमि पर।
    धर्मपुर क्षेत्र के वाहनों के लिये पार्किंग।
  22. रेसकोर्स रोड वन साईड पार्किंग
  23. बन्नू स्कूल
    चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग।
  24. जनपथ मार्केट बिन्दाल
    सहारनपुर रोड, प्रिन्स चैक गांधी रोड से आने वाले वाहनों के लिये
  25. नगर निगम कार्यालय
  26. राजीव गांधी शापिंग काम्पलैक्स
    नोट – 1. शहर के अन्दर टूरिस्ट बस, सभी प्रकार के भारी वाहन जैसे ट्रक, ट्रैक्टर, टैन्कर आदि का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा इसके लिये कोई भी अनुमति मान्य नही होगी । हरिद्वार ,ऋषिकेश जाने वाले भारी वाहनों को कारगी से दूधली होते हुए डायवर्ट किया जायेगा ।
  27. सड़क पर नो पार्किंग मे खडे वाहन व यातायात को अवरुद्ध कर रहे वाहनो को क्रेन द्वारा उठाया जायेगा ।
    3.मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग
    (i) दिल्ली, हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों का मार्ग – आईएसबीटी – शिमला बाईपास- कमला पैलेस- जीएमएस रोड़ – बल्लूपुर – कैन्ट – सीएसडी – बीजापुर गैस्ट हाउस – अनारवाला – जोहड़ी गांव से कुठाल गेट होते हुए मसूरी जा सकेंगे तथा वापसी का मार्ग भी यही रहेगा।
    (ii) विकासनगर, प्रेमनगर से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग – प्रेमनगर – बल्लूपुर – बल्लूपुर – कैन्ट – सीएसडी – बीजापुर गैस्ट हाउस – अनारवाला – जोहड़ी गांव से कुठाल गेट होते हुए मसूरी जा सकेंगे तथा वापसी का मार्ग भी यही रहेगा।
    (iii)हरिद्वार, ऋषिकेश से मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग वाया थानों – महाराणा प्रताप चौक – लाडपुर – सहस्त्रधारा क्रासिंग – आई.टी. पार्क – ओल्ड मसूरी रोड़ – कुठाल गेट कोल्हूखेत होते हुए मसूरी जा सकेंगे तथा वापसी का मार्ग भी यही रहेगा ।
    (iv) डोईवाला, मियांवाला से मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग – मियांवाला – डोभालचौक – लाडपुर– सहस्त्रधारा क्रासिंग – आई.टी. पार्क – ओल्ड मसूरी रोड़ – कुठाल गेट कोल्हूखेत होते हुए मसूरी जा सकेंगे तथा वापसी का मार्ग भी यही रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed