देहरादून : 96 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार I
देहरादून : श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद देहरादून के निर्देशन में जनपद मे अवैध नशे के विरुद्द अभियान गतिमान है जिसमें अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम व धरपकड एंव सड़क दुघर्टनाओ की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में चैकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
उपरोक्त क्रम आज दिनांक 14.02.2019 को मुझ प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी कोतवाली विकासनगर द्वारा कोतवाली विकासनगर क्षेत्र मे अलग अलग पुलिस टीमे बना कर क्षेत्र मे चैकिंग हेतु अलग अलग चयनित स्थानो पर रवाना किया गया था !
गठित पुलिस टीम द्वारा आज सायं मटक माजरी तिराह पर दौराने चैकिंग अभियुक्त 1- रुपक पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम सतौन तहसील कमरोउ थाना पौंटा साहिब जिला सिरमौर हि.प्र. को 96 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर पर धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को दिनांक समय से मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा
अभियुक्त ने दौराने पूछताछ बताया कि मैं नशे का आदि हूं पांवटा साहिब में राह चलते व्यक्तियों से सस्ते दाम पर यह चरस खरीद कर मैं विकासनगर में स्कूली छात्रो को ऊंचे दाम पर बेचता हूं जिससे अपना खर्चा भी निकल जाता है।
*नाम पता अभियुक्त-*
रुपक पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम सतौन तहसील कमरोउ थाना पौंटा साहिब जिला सिरमौर हि.प्र. उम्र-26
*बरामदगीः-*
96 ग्राम अवैध चरस
कीमती- 10000/-
*आपराधिक इतिहासः-*
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीमः*
1- उ.नि. मुकेश कुमार
2- कानि. 1241 सुभाष
3- कानि. 1555 सचिन
4- कानि. 610 विनोद कुमार
रिपोर्टर : इकरार कुरैशी I