देहरादून : विभिन्न राजनीतिक पार्टियों/संगठनों/ अभिभावकों द्वारा अच्छी शिक्षा व सुरक्षा हेतु महारैली का आयोजन किया गया I

देहरादून : आज दिनांक 01/02/2019 को नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR)एवं उत्तराखंड की जागरूक जनता समाजिक/राजनीतिक/गैर राजनीतिक संगठनों/पार्टीयों व अभिभावकों ने अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा व सुरक्षा हेतु महारैली का आयोजन करके महामहिम राज्यपाल को जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करके मांग रखी कि नया सत्र शुरू होने वाला है और विगत वर्ष मे हमारी सरकार व शिक्षा विभाग एवं राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग निजी स्कूलों की मनमानियों पर अंकुश लगाने मे बिल्कुल नाकाम रहा है शिक्षा विभाग समेत सभी विभागों और सरकार ने अभिभावकों की शिकायत पर निजी स्कूलों को सिर्फ जांच और नोटिस देने का खेल ही किया है शिक्षा विभाग मे जो शिकायत प्रकोष्ठ हमारे शिक्षा मंत्री ने बनाया था वह भी बिना कुछ करे दम तोड़ गया । नया सत्र शुरू होने वाला है और एक बार फिर से ये निजी स्कूल री- एडमिशन ,न्यू एडमिशन, प्रोस्पेक्टस , महंगे पब्लिशर की पुस्तकें व स्कूल ड्रेस अपनी ही दुकान से देना व वार्षिकोत्सव वार्षिकशुल्क के नाम पर अभिभावकों का शोषण शुरू करेंगे और एक बार फिर अभिभावक इनके खिलाफ शिकायत करेंगे और फिर से शिक्षा विभाग और बाल आयोग सिर्फ नोटिस और जांच के नाम पर सत्र पूरा कर देंगे । साथियों इस बार अभिभावकों के साथ यह सब न हो इसके लिए नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ( NAPSR ) ने देहरादून के विभिन्न सम्मानित सामाजिक/राजनीतिक/गैर राजनीतिक संगठनों व देहरादून की जागरूक जनता व अभिभावकों के साथ भ्र्ष्टा उत्तराखंड के महामहिम को इन सब पर अंकुश लगाने व अभिभावकों को शोषण से बचाने के लिए जिला अधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौपा जिसकी शुरुआत प्रेडग्राऊंड धरना स्थल से शुरू होने वाली महारैली से करके कचहरी परिसर स्थित जिला अधिकारी कार्यालय मे ज्ञापन सौंपने के साथ समाप्त करि इस मुहिम मे सहियोग करने वाली सहियोगी संस्थान एवं संगठन व समाजसेवी : – (1) संयुक्त नागरिक संगठन (2) गैर सैंड राजधानी निर्माण अभियान (3) उत्तराखंड महिला मंच (4) उत्तराखंडराज्य आंदोलनकारी मंच (5) करीर सोसायटी (6) आम आदमी पार्टी (7) अमूल्य जीवन संस्था (8) जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट (9) दून सिख वेलफ़ेयर एसोसिएशन (10) मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (उलेमा प्रकोष्ठ ) (11) नेताजी संघर्ष समिति (12) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति (13) सेतू सोसायटी (14) दून एनिमल वेलफेयर सोसायटी (15 ) समाधान (16) नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति (17) श्री जगमोहन मेंदीरता जी ( समाजसेवी ) (18) पियुपल्स फोरम उत्तराखंड (19) निर्भया सोशल एन्ड वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन (20) जनादेश मंच (21) आर्यन ग्रुप (22) प्राउड पहाड़ी (23) बेरोजगार संघ (24) डिलाइट संस्था (25) निफा (26) उत्तराखंड अगेंस्ट करप्शन (27) जनक्रांति विकास मोर्चा (28) सर्वधर्म सद्भावना समिति (29) जनचेतना मंच (30) वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मंच (31) सोशल जस्टिस फाउंडेशन (32) भारतीय किसान संघ (33) नव ज्योति कल्याण समिति (34) लाइन्स क्लब हिमगिरि (35) व्यू ऑफ न्यू विज़न (36) युसैक संघर्ष समिति (37) युवा आह्वान (38) गढ़ सेना ऑर्गनाइजेशन (39) नथुवावाला विकास मंच (40) मजदूर संघ (41) मैढ़ एकता ग्रुप (42) मंगवाल पर्वतीय महासभा (43) राष्ट्रवादी सर्व समाज विकास मंच (चिकित्सा प्रकोष्ठ) उत्तराखंड ।। शामिल रहे । भवदीय : – आरिफ खान ( राष्ट्रीय अध्यक्ष) नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ( NAPSR ) l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *