देहरादून। देहरादून-मसूरी मार्ग पर मलबा आने के कारण गुरुवार को एक घंटे मार्ग बाधित रहा। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
ग्लोगी पावर हाउस के निकट पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने से मुश्किल हो रही है। हादसे का खतरा बना हुआ है। गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे भी ग्लोगी पावर हाउस के पास मलबा आने से करीब एक घंटे तक मार्ग बंद रहा। बारिश के चलते पहाड़ी से मलबा आता रहा। यहां करीब दो से तीन किमी लंबी वाहनों की कतार लग गई। लोक निर्माण विभाग ने मौके पर दो जेसीबी लगाकर मलबा हटाया। पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि मसूरी आने के लिए वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने किमाड़ी-हाथीपांव मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में किमाड़ी-हाथीपांव मोटर मार्ग की स्वीकृति हुई थी, लेकिन रखरखाव के अभाव में मार्ग जर्जर हो गया है। इसका डामरीकरण किया जाना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को भी पत्र प्रेषित किया, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल का कहना है कि बारिश के चलते पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। मौके पर दो जेसीबी लगाई गई हैं। उक्त जगह के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।