देहरादून : मसूरी आए पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार I

मसूरी : लोकल अभियुक्तों की दादागिरी चरम सीमा पर मसूरी में आने- जाने वाले पर्यटकों के साथ बत्तमीजी करना कोई नई बात नहीं है, मसूरी घूमने आए पर्यटकों के साथ लोकल लोगों ने मारपीट की, दोनों पक्षों का झगड़ा मारपीट को लेकर पुलिस प्रशासन को तहरीर दी गई l

मसूरी पुलिस द्वारा पहले तो रिपोर्ट लिखने से साफ मना कर दिया गया जिसको लेकर पर्यटकों में काफी नाराजगी थी जब मामले ने तूल पकड़ा मसूरी थाना अध्यक्ष को चारों तरफ से फोन आना शुरू हुए तो रिपोर्ट लिखी गई उसके बाद भी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, मसूरी के लोकल लोगों का कहना है कि हम पुलिस से नहीं डरते जो हम करेंगे पुलिस हमारा सहयोग करेगी, क्योंकि हम लोग लोकल लोग है और यह सच भी देखने को मिला पर्यटकों की पुलिस प्रशासन ने कोई हेल्प नहीं की मामले को संज्ञान में लेते हुए, पंकज राणा राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार सुरक्षा संगठन” द्वारा मसूरी थाना अध्यक्ष से बात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की I

पर्यटक को द्वारा बताया गया कि विजेंद्र कुमार नेगी बोलते है हम किसी भी पुलिस बालों से नही डरते जो तुम्हें करना है करलो और इसी बात से साफ होता है पुलिस प्रशासन द्वारा मसूरी आए पर्यटकों को कोई सहयोग नहीं किया गया, इस बात से शॉप लग रहा है यही आलम रहा तो धीरे धीरे पर्यटक मसूरी में आना छोड़ जाएंगे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *