देहरादून : नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मोत्सव पर विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए l

देहरादून:हिंदुस्तान की आजादी के योद्धा *आजाद हिंद फौज* के सर्वोच्च कमांडर “नेताजी सुभाष चन्द्र बोस” के जन्मदिन की 122वीं वर्षगांठ पर संयुक्त नागरिक संगठन,नेताजी संघर्ष समिति, नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ( NAPSR ),उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच,स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण समिति निर्भया ऑर्गनाइजेशन ,दून बुद्धिष्ट कमेटी, तिब्बतन वीमेन एसोसिएशन, तिब्बतन ऑफिसर, iipc, सिख वेल्फेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान मे आज दिनांक 23 जनवरी 2019 प्रातःठीक 11 बजे गांधी पार्क मे नेताजी की प्रतिमा पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के अंतर्गत सभी संगठनों का मानना है कि सुभाषचंद्र बोस की जो प्रतिमा गलत ढंग से एक दूसरे के आगे लगाई गई है वह उचित न होने के साथ साथ काफी छोटी भी है इस विषयपर सभी संगठन सीघ्र ही इन प्रतिमाओं के लिए सम्बंधित विभाग मे सम्पर्क करेंगे व हमारे सूबे के शिक्षा मंत्री से भेंट करके हमारे देश के अमर शहीदों के जीवनकाल को उत्तराखंड के पाठ्यक्रम मे भी सम्मिलित करने के लिए चर्चा करेंगे । आज उपस्थित सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के बारे में अपने अपने विचार रखते हुए व सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत गाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की । पुष्पांजलि अर्पित करने वालों मे ब्रिगेडियर केजी बहल, डा.मुकुलशर्मा, आरिफ खान, प्रदीप कुकरेती,अरविंद गुप्ता, डॉ ० फारुख , डॉ० महेश भंडारी , डॉ० पूजा शर्मा , सरदार हरकिशन सिंह , सरदार जे० एस० जस्सल , विशम्भर नाथ बजाज , उपेन्द्र बिजल्वाण , आरिफ वर्सी, चंद्रपाल सिंह , मुकेश नारायण शर्मा,सुशील त्यागी मुकेश गुप्ता , यशवीर आर्य, इम्तियाज अहमद, शकील अहमद, रामलाल खंडूरी , टिसेसफ , टी सेरिंग लिसडिंग, ताशी टी सोमो , कार्की डोलमा , कर्नल नोबु ,इत्यादि प्रतिनिधि विभिन्न संगठनों से उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *