दून में बारिश का कहर, कई नाले उफान पर, घरों में घुसा पानी।

देहरादून : दून में  मंगलवार की रात को हुई मूसलाधार बारिश मुसीबत का पहाड़ ले कर आई, दून में कई जगह अतिवृष्टी के कारण नदी नालों का पानी लोगों के घरों व अन्य संस्थानों में घुसने लगा, पूर्व के दिशा निर्देशों के अनुसार एस डी आर एफ पूर्णतः अलर्ट मोड़ पर है व अलर्ट टीमें त्वरित रेस्क्यू हेतु मौके पर रातभर डटी रही।

प्रथम घटना देहरादून के IT पार्क से है, जहां एक  कॉलर नाम डा० गिरीश चन्द्र जोशी द्वारा फ़ोन से बताया गया कि IT पार्क में स्थित राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण बिल्डिंग में बारिश का पानी आने के कारण 10-12 लोग फंस गए है। हमें एस डी आर एफ  टीम की आवश्यकता है।

इस सूचना पर  एस डी आर एफ पोस्ट सहस्त्रधारा  से टीम तुरंत मौके पर पहुची और लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बिल्डिंग से बाहर निकाला गया, वहीं बाहर का मंज़र भी डराने वाला था जहां IT पार्क रोड पर बारिश का पानी  उफनती नदी सा प्रतीत हो  रहा था व दोनों ओर लोग और वाहन फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित आर  पार करवा सुरक्षित स्थान पर पहुचाया गया ।

IT पार्क से आमवाला की और जाती हुई रोड पर भी चौक पर जलभराव के कारण कुछ वाहन फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित रोड पार करवाया गया।दूसरी ओर अतिवृष्टी से बिंदाल में भी जलभराव की सूचना पर एस डी आर एफ टीमें तुरंत बिंदाल चौकी पहुची जहां से एस डी आर एफ टीम द्वारा बिंदाल पुल के नीचे नदी के बढ़ते जलस्तर से दोनों ओर बनी जुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगो को खतरे से बचाने के लिए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।लोगो को नदी के बढ़ते जलस्तर के खतरे से सचेत करते हुए सुरक्षित स्थान पर लाया गया।

वही गजवाड़ी,  इंद्रानगर में भी नदी का पानी कॉलोनी में घुस आया था जहाँ  एस डी आर एफ टीम मौके पर पहुँची।  नदी का जलस्तर घटने से घरों में घुसा पानी धीरे धीरे कम हो रहा था। स्थिति सामान्य होने तक  टीम द्वारा पूरी कॉलोनी का  भृमण कर लोगों को आवश्यक मदद की गई व सचेत भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed