दिव्यांग होकर भी दिव्यांग की सेवा कर रहे है : एमआर पाशा।

नसीम अहमद धामपुर रिपोर्टर : विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा दिव्यांगों को किया गया 500 लिहाफ, व्हीलचेयर व अन्य उपकरण का वितरण

दिव्यांग होकर भी दिव्यांग की सेवा कर रहे हैं एमआर पाशा

बुढ़नपुर : राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर बुढनपुर बिजनोर उत्तर प्रदेश द्वारा नूरपुर- स्योहारा मार्ग पर पारकर पब्लिक स्कूल में लिहाफ ,व्हीलचेयर बैसाखी व अन्य उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा द्वारा दिव्यांगों, वृद्ध, विधवा, गरीब मजदूरों को 500 लिहाफ एवं दिव्यांगों को 10 व्हीलचेयर, 20 बैसाखी अन्य उपकरण का वितरण का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि प्रियंका राणा विधायक पुत्र धामपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय अग्रवाल, अख्तर जलील अध्यक्ष नगर पालिका स्योहारा डॉ मनोज कुमार वर्मा वरिष्ठ समाजसेवी सुखबीर सिंह जीएम अवध शुगर मिल स्योहारा द्वारा 500 लिहाफ दिव्यांगों, वृद्ध, विधवाओं, मजदूर गरीब एवं दिव्यांगों को 10व्हीलचेयर,20 बैसाखी व अन्य उपकरण को इनके हाथों वितरण की गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा है कि एमआर पाशा दिव्यांग के लिए निशुल्क कार्यक्रम हर वर्ष करते रहते हैं और दिव्यांग की लड़ाई लड़ते रहते हैं और उन्होंने कहा कि हम इनके लिए हर जगह तैयार हैं।

प्रियंका राणा विधायक पुत्र धामपुर ने कहा कि एमआर पाशा द्वारा दिव्यांगों का कार्यक्रम बहुत अच्छा है मुझे देख कर बहुत खुशी हुई है। थाना प्रभारी ने भी कहा कि हर समय दिव्यांगों का काम लेकर आते हैं ना कि अन्य का बहुत अच्छे व्यक्ति हैं ऐसे व्यक्ति संसार में बहुत कम मिलते हैं। डॉ मनोज वर्मा समाजसेवी ने कहा कि यह मेरा छोटा भाई जैसा है यह हर समय दिव्यांगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है। नगर पालिका अध्यक्ष स्योहारा अख्तर जलील जी ने कहा कि मैं अपने नगर पालिका की मीटिंग में दिव्यांगों का भी प्रस्ताव पारित कर आऊंगा।,

अवध शुगर मिल सुखबीर सिंह ने भी कहा कि एमआर पाशा मेरा छोटा भाई है कार्यक्रम तो आज जो ऐसा कार्यक्रम देखने को मिला कभी ना मिलेगा।प्रशांत कुमार गर्ग ने कहा कि आज जो कार्यक्रम देखा है हम इस कार्यक्रम को देखते हुए बहुत खुश हुए। राष्ट्रीय, विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने कहा कि जो आज विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर हमने 500 लिहाफ, 10 व्हीलचेयर, 20 बैसाखी अन्य उपकरण दिव्यांगों, वृद्ध, विधवा, गरीब मजदूर को वितरित की है और हम करते रहेंगे । और आने वाले समय में कैलिपर्स की मशीन लगाकर कारखाना बनाएंगे।और दिव्यांगों को निशुल्क कैलिपर्स देंगे। और जनवरी माह में फिर एक विशाल कार्यक्रम किया जाएगा।

जिसमें व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, कैलिपर्स जूते आदि का भी निशुल्क कार्यक्रम लगाकर दिव्यांगों, विधवाओ, वृध्ध, मजदूर गरीब आयोजित किया जाएगा। एमआर पाशा ने जितने भी आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला मोर्चा)फरहा परवीन द्वारा किया गया। संचालन का कार्यक्रम बहुत शानदार द्वारा किया गया। इस मौके पर आए मुख्य अतिथि प्रियंका राणा ,नगर अध्यक्ष स्योहारा अख्तर जलील,प्रशांत कुमार गर्ग, सभासद वसीम, प्रमोद त्यागी
तथा पदाधिकारी गण राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा, रियासत राजा, प्रदेश प्रभारी सदाकत अली ज्ञानेंद्र तोमर नगर अध्यक्ष बिजनौर मोहम्मद इंतजार,हिना आनंद, मोहम्मद आकिल, जाकिर, इकबाल अली, सुनील, साहेआलम आदि मौजूद रहे।

नसीम अहमद पत्रकार को किया गया सम्मानित।

स्योहारा। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर बुढ़नपुर बिजनौर द्वारा नूरपुर स्योहारा मार्ग पर मार्ग पर पाकर पब्लिक स्कूल में , लिहाफ व्हीलचेयर, बैसाखी ,ब अन्य उपकरण का वितरण समारोह का आयोजन किया गया। , जिसमें राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा नसीम अहमद पत्रकार को सम्मानित किया गया। तथा नसीम अहमद पत्रकार , ने कहा कि राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा जो मुझे सम्मान मिला है मैं उस का आभार प्रकट करता हूं।, जो राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम किया गया है वह अत्यंत महत्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed