दिग्गजों ने मलिंगा को बताया आईपीएल का बेस्ट बोलर

नई दिल्ली । श्रीलंका और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अब कॉमेंटेटर्स की भूमिका निभा रहे खिलाडिय़ों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया है।
मलिंगा जो आईपीएल में शुरू से ही मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ ही हैं। आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के कॉमेंटेटर्स केविन पीटरसन, डीन जोंस, मैथ्यू हेडन, आकाश चोपड़ा, ग्रीम स्मिथ, साइमन डूल, इयान बिशप और टॉम मूडी ने मलिंगा को बेस्ट चुना।
टूर्नमेंट के 122 मैचों में सबसे ज्यादा 170 विकेट लेने वाले मलिंगा को टी20 क्रिकेट का नजरिया बदलने वाला गेंदबाज कहा जाता है। बल्लेबाजों के मुफीद माने जाने वाले इस खेल में मलिंगा ने अपना दबदबा कायम रखा।
श्रीलंका के इस दिग्गज गेंदबाज 10 गेंदबाजों नॉमीनीज में शामिल थे। इसमें डेल स्टेन, आशीष नेहरा, सुनील नरेन और जसप्रीत बुमराह भी शामिल थे।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी मलिंगा को बेस्ट बोलर चुनने के अपने फैसले को सही ठहराया।
पीटरसन ने कहा, मैं मलिंगा को चुनूंगा। आप उनके नंबर्स देखें। साथ ही यह भी देखें कि वह कितनी सटीकता और निरंतरता से यॉर्कर फेंकते हैं।
उन्होंने कहा, मैं नरेन के साथ जाता, लेकिन उन्होंने मददगार विकेट पर गेंदबाजी की। और हाथ ही वह अपने गेंदबाजी ऐक्शन को लेकर भी सवालों के घेरे में रहे हैं। तो मैं मलिंगा के साथ ही जाने का फैसला करूंगा।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *