दमनकारी नीतियों से बचने के लिए मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार l

चन्दौली : धीना थानाक्षेत्र के अंवहीं पुलिस चौकी के अवहीं गांव की जहाँ कन्हैया जायसवाल को उनकी पैतृक संपत्ति से बेदखल करने पर धीना पुलिस लगी हुई है भुक्तभोगी ने पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है इस बाबत भुक्तभोगी 70 वर्षीय वृद्ध कन्हैया जायसवाल ने बताया कि वह चार भाई हैं उनकी माँ के नाम से जितनी जमीन थी उसमें सभी भाइयों का हिस्सा था माँ की मृत्यू से एक दिन पूर्व तीन भाइयों क्रमशः मकुंदी, सकुन्दी व घुरहू ने बख्शिसनामा करा लिया लेकिन जब उसमें आपत्ति मांगी गई तो कन्हैया ने उसमें आपत्ति लगा दी जिसके बाद दो साल से अभी तक बख्शिसनामा मंजूर नहीं हुआ ऐसे में खसरा खतौनी पर उनका नाम होने के बाद भी समाधान दिवस पर विपक्षियों की मिली भगत से थानाध्यक्ष धीना माधव सिंह द्वारा कन्हैया जायसवाल को भद्दी भद्दी गाली देकर उनके लड़के को हिरासत में ले लिया गया और जबरिया उक्त जमीन पर जाने से मना किया गया व जाने का प्रयास करने पर उन्हें फर्जी मुकदमें में फंसा देने की धमकी देकर देर सायं एक सुलहनामे पर अंगूठा लगा लिया जिसमें न तारीख है और ना ही किसी सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर ही हैं जिसके बाद कन्हैया ने पंडित दीनदयाल नगर स्थित एक साइबर कैफे से आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

रिपोर्टर : शमशेर चौधरी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed