त्रिवेंद्र सरकार शहीद जवानों के परिजनों को 25-25 लाख और सरकारी नौकरी देगी
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलवामा में शहीद हुए उत्तराखंड के जवानों के परिजनों को 25-25 लाख के साथ योग्यतानुसार नौकरी की घोषणा की है। गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 37 जवान शहीद हो गए हैं। इनमें दो जवान उत्तराखंड के भी हैं। जहाँ शहीद वीरेंद्र सिंह उधम सिंह नगर जिले के खटीमा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर भूरिया गांव के रहने वाले थे। जबकि उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के बनकोट गांव के जांबाज जवान मोहन लाल को भी इस हमले में शहादत नसीब हुई है। उनका परिवार देहरादून में रहता है। मदद की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्रद्धांजलि
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलवामा हमले को आतंकियों की कायराना हरकत बताते हुए कहा कि सेना जल्द ही इसका जवाब देगी। सीएम ने हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्दांजलि देते हुए कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार हर समय शहीद के परिवारों की मदद के लिए तत्पर है।