शराब कांड के मुख्य आरोपी घोंचू को पुलिस ने धर दबोचा l

देहरादून : दिनांक 20-09-19 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि नेशविला रोड़ पथरीयापीर क्षेत्र में देशी शराब का सेवन करने से संदिग्ध परिस्थिति में छह व्यक्तियो की मृत्यु हो गयी है । उक्त सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त की तो प्रकाश में आया कि उक्त छह व्यक्तियों की सम्भवतः जहरीली देसी शराब का सेवन करने से मृत्यु हुयी है व कुछ लोग उपचार हेतु अलग.अलग अस्पतालो में भर्ती है।
जिस सम्बन्ध में स्थानीय जनता में काफी जनाक्रोश पैदा हो गया था व पथरियापीर की जनता द्वारा बार-बार अवगत कराया जा रहा था कि गौरव और अजय सोनकर उर्फ घोंचू क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी करते हैं तथा उक्त शराब भी इन्हीं दोनो के द्वारा मृतकों एवं पीडितों को बेची गयी थी एवं इसी शराब के पीने से उक्त लोगों की मृत्यु हुई है। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा थाना कोतवाली नगर में तत्काल् घटना के सम्बन्ध में दोनेा अभियुक्तों के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकद्मा दर्ज कर उक्त दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक देहात के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी थी। घटना में नामजद अभियुक्त गौरव पुत्र जसवन्त सिंह नि0 पथरियापीर, 45 नैशविला रोड़ देहरादून को दिनांक: 21-09-19 को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था एवं वांछित अभियुक्त अजय सोनकर उर्फ घोंचू की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्भावित स्थानो पर दबिशें दी गयी। आज दिनाँकः 23-09-2019 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि अभियुक्त अजय सोनकर उर्फ घोंचू न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा एक टीम को सादे वस्त्रों में न्यायालय परिसर के बाहर नियुक्त किया गया था। अभियुक्त आत्मसमर्पण करने हेतु न्यायालय आया लेकिन पुलिस की सक्रियता को देखते हुए घबराकर ई0सी0 रोड की तरफ चला गया था तथा पूर्व मंे मामूर मुखबिरान की सूचना पर अभियुक्त अजय सोनकर उर्फ घोंचू को ई0सी0 रोड से समय 16ः50 बजे गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ का विवरण:

पूछताछ में अभियुक्त अजय सोनकर उर्फ घोंचू द्वारा बताया गया कि घटना वाले दिन वह अपने जाखन स्थित मकान में था। शाम के समय उसे सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि पथरियापीर क्षेत्र मंे हुई घटना में उसका नाम प्रकाश मंे आ रहा है। जिस पर उसने देहरादून से भागने की योजना बनाई तथा हरिद्व़ार मे छिपने के लिये वह अपने दोस्त के साथ उसकी कार से अपने जीजा के साथ सहस्त्रधारा आई0टी0 पार्क होते हुए हरिद्व़ार को रवाना हुआ। भानियावाला पहुंचने पर एक होटल में जाकर उसे लगा कि वह यहां छुप सकता है, इस पर उसके द्वारा उक्त होटल में कमरा लेकर अपने जीजा के साथ रूक गया तथा उनका दोस्त उन्हंे वहां छोडकर वापस देहरादून आ गया। पुलिस टीमों द्वारा उसकी तलाश में लगातार दी जा रही दबिशों से वह काफी घबराया हुआ था तथा अपने कमरे से बाहर भी नहीं आ रहा था। पुलिस की गतिविधियों के सम्बन्ध मंे वह अपने जीजा के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर रहा था। पुलिस के डर से उसने अपना मोबाइल व सिम बन्द कर रखा था। अभियुक्त अजय सोनकर उर्फ घोंचू द्वारा बताया गया कि वह अपने जीजा के माध्यम से आत्मसमर्पण करने की फिराक में था। जिसके लिये उसने एक नया फोन तथा सिम खरीदा था। उसे आज उम्मीद थी कि वह आज माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर लेगा पर पुलिस टीम द्वारा उसे माननीय न्यायालय पहुंचने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया गया। अवैध शराब के सम्बन्ध में जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह कनाट प्लेस में स्थित ठेके से 70 रू0 प्रति पव्वे की दर से शराब उठाया करता था तथा अपने एजेंटो को 85 रू0 प्रति पव्वे के हिसाब से बेचता था तथा एंजेट 100 रू0 प्रति पव्वे की दर से आम लोगों को इसे बेचा करते थे।
नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त :
1- अजय सोनकर उर्फ घोंचू, पुत्र जगदीश सोनकर निवासी: 51 चक्खुवाला, इन्द्रा कालोनी, थाना कोतवाली नगर।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
01: मु0अ0सं0: 469/05 धारा: 60 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली नगर ।
02: मु0अ0सं0: 534/08 धारा: 147/323/325/452/504/506 भा0द0वि0
थाना कोतवाली नगर ।
03: मु0अ0सं0: 451/06 धारा: 60/72 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली नगर ।
04: मु0अ0सं0: 42/19 धारा: 60 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली नगर ।
05: मु0अ0सं0: 181/19 धारा: 60 आबकारी अधिनियम व 120 बी भा0द0वि0 थाना
कोतवाली नगर ।
06: मु0अ0सं0: 182/19 धारा: 60 आबकारी अधिनियम व 120 बी भा0द0वि0 थाना
कोतवाली नगर ।
07: मु0अ0सं0: 331/19 धारा: 304/328 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर ।
08: एन0सी0आर0: 02/19 धारा: 504 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर ।
09: वाद संख्या: 27/19 धारा: 3(1) गुण्डा निवारण अधिनियम थाना कोतवाली नगर।

नोट :- अभियुक्त अजय सोनकर तथा अभियुक्त गौरव के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम का नाम:
01- श्री शेखर सुयाल, क्षेत्राधिकारी नगर देहरादून
02- व0उ0नि0 जितेन्द्र चैहान
03- उ0नि0 महावीर सिंह
04- कां0 लोकेन्द्र सिंह, कां0 विनोद , कां0 योगेश, कां0 रविशंकर, कां0 कवि शर्मा, कां0 धीरेन्द्र, कां0 सोनू राठी , कां0 चालक घसीटू सिंह
05- कां0 अरशद (एस0ओ0जी0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed