तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, आंकड़े डरने वाले

तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, आंकड़े डरने वाले

               नई दिल्ली : महाराष्ट्र में कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है। राज्य में कोरोना के 117 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 300 के पार पहुंच गई है। 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत की भी खबर है। वहीं हालांकि 12 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को हजारों लोगों का टेस्ट किया गया है. राज्य में 12,416 लोगों को टेस्ट किया गया जिनमें से 2243 RT-PCR टेस्ट और 10173 RAT टेस्ट किया गया है। आज पॉजिटिविटी रेट 0.94 प्रतिशत रही। राज्य में जेएन.1 के अब तक 10 मामले दर्ज किए गए हैं। अच्छी बात यह है कि आज कोई नए मामले दर्ज नहीं किए गए हैं।

मुंबई में है सबसे ज्यादा एक्टिव केस

राज्य में 1 से 7 दिसंबर तक 17, 8 से 14 दिसंबर तक 19, 15 से 21 दिसंबर तक 53 और 22 से 28 दिसंबर तक 373 मामले दर्ज किए गए है। राज्य में 28 दिसंबर तक 369 एक्टिव केस की पुष्टि हुई है। इनमें से सबसे ज्यादा एक्टिव केस मुंबई, पुणे और ठाणे में सामने आए है। मुंबई में फिलहाल 127, पुणे में 74 और ठाणे में 67 एक्टिव केस हैं। सरकारी बयान के मुताबिक महाराष्ट्र में 27 दिसंबर तक राज्य में 265 एक्टिव केस थे। जबकि इनमें से 232 होम आइसोलेशन में थे और 33 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से 23 नॉन आईसीयू और 10 आईसीयू में भर्ती है। उधर महाराष्ट्र सरकार ने आईसीएमआर के पूर्व चीफ के नेतृत्व में एक नए टास्क फोर्स का भी गठन किया है ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed