तहसील दिवस में दर्ज शिकायतों का तत्काल निस्तारण करें: सीडीओ – Update Times

पौड़ी; सतपुली में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को तत्परता से समाधान के निर्देश दिये। तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस में कुल 22 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि तहसील दिवसों के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाता है। जिससे स्थानीय लोगों को अनावश्यक मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांवों का भ्रमण कर जनता की समस्याएं स्थल पर ही सुने और विकास कार्यों की प्रगति का निरीक्षण भी करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी विभागीय अधिकारी तहसील दिवस और ब्लॉक स्तरीय बैठकों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें। साथ ही निर्देश दिये कि तहसील दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करते हुए उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया जाय।
तहसील दिवस में क्षेत्र के लोगों ने मोटर मार्ग सुधारीकरण, पेयजल संबंधित, सिंचाई, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, सतपुली चिकित्सालय में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने संबंधित अन्य शिकायतें दर्ज करायीं।
इस दौरान जनपद स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी। मुख्य विकास अधिकारी ने वहां उपस्थित लोगों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा।
तहसील दिवस में तहसीलदार दीवान सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी एकेश्वर नरेश चंद्र सुयाल, पोखड़ा सूर्य प्रकाश शाह, द्वारीखाल जयकृत बिष्ट, बीईओ द्वारीखाल एस.एस. नेगी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रविंद्र कुमार, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राहुल सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *