ड्यूटी के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक l

देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पूर्व में सभी थाना प्रभारियो के साथ गोष्ठी आयोजित कर रात्रि में जनपद की सीमा में प्रवेश/बाहर जाने वाले वाहनों तथा थाना क्षेत्र में संधिक्त रूप से घूमने वाले वाहनों/ व्यक्तियों की चेकिंग करने व ऐसे व्यक्तियों को थाने लाकर आवश्यक पूछताछ करने के निर्देश दिये गये थे। दिनांक 12/13-11-19 की देर रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के नगर क्षेत्र में नियुक्त पुलिस गस्त, पिकेट व बैरियर्स का आकस्मिक निरीक्षण कर उनके द्वारा की जा रही चेकिंग के जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत प्रेमनगर चौक पर पिकेट ड्यूटी पर नियुक्त उ0नि0 वि0श्रे0 नितेन्द्र शर्मा, का0 प्रदीप कुमार तथा का0 दिलबर सिंह को ड्यूटी के दौरान सडक के किनारे बैठे रहने तथा आने-जाने वाले व्यक्तियो/वाहनो की चैकिंग न करते हुये अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर किया गया। साथ ही समस्त थाना प्रभारियो को हिदायत दी कि अपने अधीनस्त नियुक्त अधिकारी / कर्मचारियो को इस बात से भली-भाति अवगत करा दे कि ड्यूटी पर इस प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं कि जाएगी तथा लापरवाही बरतने वाले कर्मियो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही इस प्रकार की घटनाओ की पुनरावृति होने पर सम्बधित थाना प्रभारी की जवाबदेही भी तय की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *