डॉ.जयंती प्रसाद नौटियाल की 4313 उपलब्धियां किया है l
देहरादून : आज दिनांक 15 अक्टूबर 2019 को उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में प्रेस वार्ता करते हुए डॉ. जयंती प्रसाद नौटियाल विश्व के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न व्यक्ति द्वारा दूसरे वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रयासतर है, देहरादून में 3 मार्च 1956 को जन्मे डॉ. जयंती प्रसाद नौटियाल में लिम्का बुक आफ रिकॉर्ड में सर्वाधिक बहुमुखी प्रतिभा संपन्न बैंकर का राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया तथा ग्लोबल रिकॉर्ड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा इन की उपलब्धियों के आधार पर इन्हें विश्व का सर्वाधिक प्रतिभा संपन्न व्यक्ति (मोस्ट वर्सेटाइल पर्सनल ऑफ द वर्ल्ड) नामक कृति मान इनके नाम पर दर्ज किया l डॉ नौटियाल अब एक नया विश्व कीर्तिमान (वर्ल्ड रिकॉर्ड) बनाने जा रहे है, यह रिकॉर्ड है – “मोस्ट प्रॉडिजियस बायोडाटा ऑफ द वर्ल्ड” अर्थात संसार के सर्वाधिक विशाल साधारण एवं अद्वितीय बायोडाटा यह संसार का सबसे बृहद एवं अद्वितीय बायोडाटा इस संदर्भ में उल्लेखनीय है, आप जब कहीं आवेदन करते है तो आप अपना रिज्यूम तैयार करते हैं यह रिज्यूम 8 से 10 प्रश्नों का होता है, परंतु डॉ नौटियाल का बायोडाटा दो 2719 प्रश्नों का है, और यह चार खंडों में है इसका संग्रह भार 15 किलोग्राम से अधिक है l
इस बायोडाटा में डॉ नौटियाल की 4513 अकैडेमिक साहित्यिक एवं विभिन्न उपलब्धियों की सूची व उनके प्रमाण दिए गए है, उनकी 4313 उपलब्धियां इस प्रकार हैं अद्भुत एवं विशालकाय बायोडाटा 59 वर्ष तक लगातार अध्ययन कर प्राप्त डिग्री डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्रों की संख्या 76 योग्यताओं का प्राप्त करने के लिए अध्ययन किए गए व परीक्षा में तीन विषयों की संख्या 224 प्राप्त अवार्ड एवं प्रशंसा पत्रों की संख्या 237 शोध निर्देशन 49 और शोध पत्र 106 उच्च पदों पर कार्य पर सरकारी सेवा का 11 पदों का अनुभव 68 प्रकार के व्यवसाय पर कार्य का अनुभव 128 कुछ स्त्री विभिन्न समितियों में प्रतिनिधित्व 75 पुस्तकों के प्रकाशन सहित साहित्यिक योगदान 1773 रचनाएं 619 स्त्री सेमिनार ओं में मुख्य व्याख्यान दिए, 203 द्विवेदी बौद्धिक उपलब्धियां तथा 759 स्थानों पर मीडिया कवरेज सहित 1313 उपलब्धियां विश्व में सर्वाधिक है, जोकि डॉ जयंती प्रसाद नौटियाल ने दावा किया है इनके विवरण गूगल पर या उनकी वेबसाइट wwa.drjpnautyal.com देखे जा सकते है l