जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना बेहद जरूरी : जितेन्द्र सनातनी l

विश्व जनसंख्या दिवस पर बहुत सी ऐसी चीजें होती है, जिससे हम देश को संदेश देने की कोशिश करते है कि अगर जनसंख्या को नियंत्रित कर लिया तो बहुत से फायदे होंगे , जैसे हम सहारा लेते है, लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूल रैली का, नुक्कड़ नाटक का, पंचायतों के जरिए, वाल पेंटिंग व नारों आंगनवाड़ी, आशा व डॉक्टर द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है l

कुछ हद तक लोग जागरूक हो भी रहे है, उसके बाबजूद भी हमारे देश की जनसंख्या 135.26 करोड़ (2018) है 1% के बार्षिक बढ़ोतरी के साथ हम कुछ ही सालों में चीन को पीछे छोड़ देंगे जबकि चीन की जनसंख्या 139 करोड़ (2018) है, इतने ज्यादा तरीकों से समझाने के बाबजूद जनसंख्या विस्फोट हो रहे है l

सरकार को जानकर चिन्ता करनी चाहिए, कि आप जनसंख्या में लिहाज से दुनिया के पहले नम्बर के देश हो जाएंगे जबकि हम अभी विकास सील देश की श्रेणी में हैं, बात की जाए हमारे देश मे पड़े लिखे लोग मात्र 74.04 % है, हमारा देश कृषि प्रधान देश है ओर कृषि की जमीन हर साल कम हो रही है, ओर जनसंख्या हर साल बढ़ रही है तो कैसे कुछ सालों के बाद अपने खाने की पूर्ति करेंगे, क्या फिर हमें अनाज और देशों के मांगना पड़ेगा ! क्या ऐसा होगा कि हम हमारी जमीनों में मजबूरी में रहने के लिए घर बनाने होंगे जिससे सर पर छत आ सके, क्या यही होने वाला है आने वाले समय मे, सरकार को इस पर एक ठोस कानून लाना चाहिए अब सिर्फ दीवाल ‘पर हम दो हमारे दो’ लिखवाने से काम नही चलेगा अब अगर देश को हर छेत्र में दूसरों से आगे लेकर जाना है तो l

जनसंख्या नियंत्रण कानून सरकार को लाना ही होगा, इसकी अभी बहुत जरूरत है आप कठिन फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं तो यह भी एक फैसला लीजिए यह फैसला आपका देशहित मे होगा और सभी पूरा देश इस फैसले का स्वागत करेगा, आप कर दीजिए सभी सरकारी सुविधाओं से बंचित ऐसे लोगों को जो 2 से अधिक बच्चों को अब जन्म दें, आप लेकर आइए कानून की मतदान का हक़ नही रहेगा अगर दो से ज्यादा बच्चे हुए तो, आप आगे तो आइए पूरा देश आपका इस फैसले का स्वागत करेगा k

विश्व जनसंख्या दिवस को अब विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस के रूप में मनाना चाहिए क्यंकि पूरी दुनिया को जरूरत है इस पर नियंत्रण किया जाए, अब देश को सिर्फ कृषि के ऊपर निर्भर नही रहना चाहिए साथ ही ओर भी जैसे छोटे छोटे कुटीर उद्योग जैसे कि देश के प्रधानमंत्री ने बोला था लोकल का वोकल करो, इस विश्व जनसंख्या दिवस पर सभी यही आवाज उठाएं की सरकार कानून लेकर आए और जनसंख्या नियंत्रण कानून लेकर आए जिससे देश आगे बड़े और विकसित देशों की श्रेणी में भारत का स्थान उच्च हो l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed