14 फरवरी के दिन विक्की कौशल स्टारर बहुचर्चित फिल्म छावा (Chhaava) को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। तब से लेकर अब तक छावा बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए आगे की तरफ बढ़ रही है। ओपनिंग वीकेंड बीतने के बाद भी डबल डिजिट में फिल्म का बंपर कलेक्शन जारी है।
रिलीज के 5वें दिन छावा ने धुआंधार इनकम करते हुए अजय देवगन (Ajay Devgn) की ब्लॉकबस्टर ड्रामा पीरियड मूवी तान्हाजी (Tanhaji) को पछाड़ दिया है। आइए इस मामले को थोड़ा और डिटेल्स में समझते हैं।
2020 में रिलीज होने वाले निर्देशक ओम राउत की तान्हाजी पीरियड ड्रामा मूवीज के मामले में सबसे फिल्मों में शुमार है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कारोबार किया था। लेकिन अब छावा ने इस फिल्म को रिलीज के 5वें दिन कमाई के मामले में धूल चटा दी है। दरअसल बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार तान्हाजी ने रिलीज के 5वें दिन और पहले मंगलवार को 15.28 करोड़ की कमाई की थी।
इसकी तुलना में छावा ने रिलीज के 5वें दिन धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 25.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इस आधार पर विक्की कौशल की ये फिल्म तान्हाजी से सेम डे पर करीब 10 करोड़ से अधिक कमाई करने में सफल रही है।
इन आंकड़ों को देखकर आप ये अंदाजा बड़ी आसानी से लगा सकते हैं कि छावा किस रफ्तार के साथ बॉक्स ऑफिस पर दौड़ी है। आने वाले दिनों में भी इस मूवी का कारोबार और तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ सकता है।
सिर्फ तान्हाजी ही नहीं बल्कि 2025 में अब तक सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में विक्की कौशल की छावा पहले नंबर आ पहुंची है। दरअसल छावा से पहले इस साल बॉलीवुड की तरफ से स्काई फोर्स, देवा, इमरजेंसी, आजाद और फतेह जैसी कई मूवीज भी रिलीज की चुकी हैं।
इन सभी हिंदी फिल्मों को पछाड़कर छावा अब 2025 की सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली मूवी बन गई है। उम्मीद ये भी है कि ये साल के अंत तक ये बॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रॉसर भी रह सकती है।