पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा मनाया गया ऐतिहासिक शिक्षक दिवस।
देहरादून : आज दिनांक 05 सितम्बर 2021 को आयुध निर्माणी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पूर्व छात्र छात्राओं द्वारा “ऐतिहासिक शिक्षक दिवस” मनाया गया ।
कार्यक्रम की शुरूआत शिक्षकों को तिलक करके एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया ततपश्चात मुख्य अतिथि आयुध निर्माणी के एजीएम श्री कमलेश कुमार एवं शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमलेश कुमार एवं वर्तमान प्रधानचार्य सुमेर सिंह ने मीडिया के माध्यम से अपने उदगार व्यक्त किये । पूर्व छात्रों द्वारा आज जो उन शिक्षकों को जो आज उनके बीच नही रहे उन दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के साथ ही पूर्व व वर्तमान शिक्षकों से केक काटने के पश्चात उनको सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम मे वर्तमान छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं गुरु वंदना की प्रस्तुति दी गई । पूर्व छात्रों ने इस मौके पर आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक के नाम एजीएम के माध्यम से एक ज्ञापन भी भेजा जिसमे आयुध निर्माणी विधायक को भविष्य मे भी जारी रखने की मांग की गई है । इस अवसर पर सभी शिक्षकों द्वारा अपने अपने पूर्व छात्रों का आभार व्यक्त किया । विद्यालय परिसर मे रुद्राक्ष के पौधे भी रोपे गए । कार्यक्रम मे देश विदेश से आये हुए 1960 से 2020 तक के छात्र छात्राएं शामिल हुए । कार्यक्रम का संचालन पद्मिनी मल्होत्रा एवं आरिफ खान ने किया । आयुध निर्माणी के शिक्षा दिवस की कमेटी मे पुष्पा बलोधी, गोपाली घोषाल, रुपाली,राधा बिष्ट,तारा बधुरी,प्रसून रॉय,अजय वर्मा, अमरजीत परमार, अजय वर्मा, राकेश बुधोरी,यतेंद्र मलिक,कवीन्द्र सेमवाल,गणेश तिवारी,महिपाल सिंह पंवार,अजय थापा, आसिफ अंसारी, अबरार अहमद, देवेंद्र ठाकुर, नमित पराशर, मनिन्दर साही, शान्ति प्रसाद जखमोला, सुबोध कर्णवाल,नवीन सिंह, अमर सिंह, मुकेश गुप्ता, अनूप भट्ट, नवीन जोशी,अजय वर्मा, आदि ने अपना सहियोग दिया ।