चोरी के माल एवं एक्टिवा सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार l
देहरादून : विगत दिनों शहर में हुई चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बन्द घरों की नियमित रूप से चेकिंग करते हुए उनके आस-पास के क्षेत्र में नियमित रूप से गस्त करने के निर्देश दिये गये थे। दिनांक: 26-11-2019 को थाना डालनवाला पर गश्त ड्यूटी पर नियुक्त कर्मियों द्वारा म्यूनसिपल रोड डालनवाला में स्थित एक बन्द घर में खिडकी की ग्रिल टूटी हुई पायी गयी, जिस पर थाना डालनवाला पुलिस द्वारा सम्बन्धित भवन स्वामी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त मकान कमल सिह धीमान का होना तथा वर्तमान में उनका अपनी पत्नी के साथ शहर से बाहर होना ज्ञात हुआ। जिस पर पुलिस टीम द्वारा कमल सिह धीमान से सम्पर्क कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उन्हें देहरादून बुलाया गया। बन्द घर में हुई उक्त चोरी की घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए चोरी की घटनाओं में पूर्व में प्रकाश में आये अभियुक्तों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन से पुलिस को घटना स्थल के पास एक्टिवा सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों की फुटेज प्राप्त हुई, प्राप्त सीसीटीवी फुटेज को मुखबिरों को दिखाते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिस पर दिनांक: 28-11-2019 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि म्यूनसिपल रोड में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनो अभियुक्त एक्टिवा स्कूटी के साथ कर्जन रोड तिराहे के पास खडे हैं, जो सम्भवतः उक्त घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी को बेचने की फिराक में हैं। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल् मौके पर पहुंचकर एक्टिवा सवार दोनो युवकों को पकडा गया। पूछताछ में दोनो युवकों द्वारा अपना नाम 01: आकाश पुत्र बिशन सिंह निवासी: 84 सुमनपुरी अधोईवाला रायपुर रोड उम्र 30 वर्ष तथा 02: मोहित पुत्र हरपाल सिंह, निवासी: 44/1 बलवीर रोड, डालनवाला उम्र 30 वर्ष बताया गया। एक्टिवा स्कूटी के सम्बन्ध में कागजात तलब करने पर वह दिखा नहीं पाये, जिस सम्बन्ध में दोनो अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त स्कूटी को उनके द्वारा दिनांक: 19-11-2019 को रायपुर रोड, वी-मार्ट के पास से चोरी किया गया था। उक्त वाहन चोरी के सम्बन्ध में थाना डालनवाला पर पूर्व में अभियोग पंजीकृत है। दोनो अभियुक्तों की मौके पर जामा तलाशी लेने पर उनके पास से म्यूनसिपल रोड पर हुई चोरी की घटना से सम्बन्धित नकदी, ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस द्वारा उक्त चोरी की घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी के पहुंचने से पूर्व ही घटना में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सम्पूर्ण माल बरामद किया गया।
नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:
01: आकाश पुत्र बिशन सिंह निवासी: 84 सुमनपुरी अधोईवाला रायपुर रोड उम्र 30 वर्ष
02: मोहित पुत्र हरपाल सिंह, निवासी: 44/1 बलवीर रोड, डालनवाला उम्र 30 वर्ष
पूछताछ का विवरण:
अभियुक्त मोहित व आकाश कान्वेन्ट स्कूल से एक साथ पढे हैं, आकाश वर्तमान में गुडगांव में एक मल्टी नैशनल कम्पनी में सिविल इंजीनियर है तथा मोहित साइक्लिंग का एक कुशल खिलाडी है। कमल सिंह धीमान भी अपनी पत्नी के साथ साइक्लिंग स्पोर्टस से जुडे हुए हैं, जिस कारण मोहित से उनकी अच्छी जान-पहचान हो गयी थी तथा मोहित का अक्सर उनके घर आना-जाना था। पूछताछ में अभियुक्त मोहित द्वारा बताया गया कि उसे पैसों की बहुत अधिक आवश्यकता थी, जिस कारण उसने अपने दोस्त आकाश के साथ कमल सिंह धीमान के घर चोरी करने की योजना बनाई। उसे पता था कि कमल सिंह धीमान अपनी पत्नी के साथ जम्मू- कश्मीर से पूना तक होने वाले साइक्लिंग टूर पर जाने वाले हैं तथा इस दौरान उनके घर पर कोई मौजूद नहीं रहेगा। कमल सिंह धीमान के टूर पर जाने के बाद मोहित रैकी करने हेतु उनके घर पर गया, घर की पूरी तरह से रैकी करने के बाद उसके द्वारा घटना को अंजाम देने के लिये अपने दोस्त आकाश के साथ पहले रायपुर वी-मार्ट के पास से स्कूटी चोरी की गयी तथा उसके पश्चात मौका देखकर कमल सिंह धीमान के घर पर खिडकी की ग्रिल तोडकर वहां चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। दिनांक: 28-11-2019 को वह दोनो चोरी की घटना में प्राप्त ज्वैलरी को बेचने की फिराक में थे, परन्तु इससे पूर्व ही पुलिस टीम द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामदगी का विवरण
1- रुपए 70000/- नगद
2- एक आईपैड एप्पल कंपनी
3- एक कैमरा कैनन कंपनी
4- करोई 01 जोड़ी पीली धातु
5- कड़े 01 जोड़ी पीली धातु
6- चूड़ी 3 नग पीली धातु
7- 05 चूड़ी पीली धातु
8- एक गोल कड़ा पीली धातु
9- लाख के कड़े- 2
10- 02 कड़े आर्टिफिशियल
11- 01 जोड़ी झुमके पीली धातु
12- चेन ब्रेसलेट पीली धातु
13- एक अंगूठी नीला पत्थर लगी हुई
14- पर्ल चोकर मय अंगूठी मय टॉप्स
15- रतनजोत एक जोड़ी पीली धातु
16- चोकर नीला मय 01 टॉप्स
17- एक कड़ा प्लास्टिक
18- आर्टिफिशियल नेकलेस मय एक टॉप्स
19- कान के झुमके नीले एक जोड़ी, काला झुमका एक नग
20- दो नथ पीली धातु
21- दो अंगूठी पीली धातु
22- 2 कड़े पीली धातु
23- नेकलेस पन्ना पीली धातु मय 01 ईयर रिंग
24- पर्ल माला
25- टॉप्स पीली धातु डायमंड लगे – 01
26- अंगूठी सफेद धातु- 4
27- गले का तोड़ा पीली धातु
28- माला सफेद धातु, सफेद लाल मोती लगी हुई
29- नेकलेस मय झुमके 01 सेट
30- टॉप्स सफेद धातु 1 जोड़ी
31- काले मोती की माला, सफेद धातु के पेंडेंट लगा
32- सिक्के दो बड़े, तीन छोटे- सफेद धातु
33- कर्ल चूड़ियां- 03 सफेद धातु
34- बाली कान की 3 नग सफेद धातु
35- कान के झुमके- 01 सफेद धातु
36- 69 अमेरिकन डॉलर
पुलिस टीम
1- श्री राजीव रौथाण, प्रभारी निरीक्षक डालनवाला
2- उ0नि0 राजेश असवाल, चौकी प्रभारी आराघर
3- उ0नि0 अरुण असवाल
4- उ0नि0वि0 प्रद्युमन
5- कां0 दरबान सिंह