चुनावी शंखनाद, तीन चरणों में होंगे चुनाव, 10 नवम्बर को आयेगा नतीजा।
बिहार : चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावों की घोषणा कर दी है। राज्य के 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। आयोग ने कोरोना काल में होने वाले इन चुनावों के लिए बड़ी तैयारी की है। राज्य में चुनाव तीन चरणों में होंगे। 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा। 3 नवम्बर को दूसरे चरण जबकि तीसरे चरण का मतदान 7 नवम्बर को होगा। वहीं चुनाव के नतीजे 10 नवम्बर को घोषित किये जायेंगे।
पहले चरण में 16 जिलों और 71 सीटों पर चुनाव। दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 सीटों पर चुनाव होगा। तीसरे चरण में 15 जिलों में 78 सीटों पर चुनाव होगा। पहले चरण की अधिसूचना 1 अक्टूबर को जारी होगी।
नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है।बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के चलते बिहार चुनाव टालने को लेकर लगाई याचिका खारिज कर दी है।
कोर्ट ने कहा कि कोरोना के चलते एक राज्य के चुनाव को टाला नहीं जा सकता। कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश नहीं दे सकता।