योग दिवस पर घर से निकलने से पहले देखें रूट प्लान, वरना करना पड़ सकता है जाम का सामना l

देहरादून : दिनांक 21 जून 2019 को अंतरराष्टीय योग दिवस के दिन यातायात व्यवस्था नहीं बिगडे इस खातिर पुलिस ने रूट डायवर्ट प्लान फाइनल किया है। योग दिवस के दिन लोग योग करने के लिए आएं और आगन्तुकों और शहर के नागरिकों को यातायात अव्यवस्था से नहीं जूझना पडे इसके दिनांक लिए तडके 4 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात रूट और वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की है। घर से योग या अन्य जरूरी कार्य के लिए निकलने वाले एक बार पुलिस द्वारा फाइनल किया यातायात रूट प्लान एवं पार्किंग की व्यवस्था को अवश्य समझ लें।

रूट एवं पार्किंग व्यवस्था

1 – योग दिवस के कार्यक्रम के दृष्टिगत दर्शनलाल चौक/परेड ग्राउण्ड व पवेलियन ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियां एवं रेडियां का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
’वीआईपी/आफिसर्स के वाहन हेतु मार्ग’ – दिलाराम चौक -यूकेलिप्टिस चौक- ग्लोब चौक – पेसिफिक तिराहा – कनक चौक- लैन्सडॉन चौक से कार्यक्रम स्थल तक।

’योगा में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों के वाहनों हेतु मार्ग व पार्किंग

1. रिस्पना से आने वाले वाहनों के लिये रुट – फब्बारा चौक- आराघर चौक- सीएमआई- एमकेपी चौक- बुद्धा चौक- रेंजर्स ग्राउण्ड में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जायेंगे।
2. आईएसबीटी से आने वाले वाहनों के लिये रुट- निरंजनपुर मण्डी-सहारनपुर चौक-प्रिन्स चौक- तहसील चौक- दर्शनलाल चौक रेन्जर्स ग्राउण्ड में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जायेंगे।
3. चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिये रुट- बिन्दाल-घण्टाघर- दर्शनलाल चौक- रेंजर्स ग्राउण्ड में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जायेंगे।
4. मसूरी डायवर्जन से आने वाले वाहनों के लिये रुट- ग्रेट वैल्यू- दिलाराम- यूकेलिप्टस चौक- बेनी बाजार- सर्वे चौक- क्रास रोड़ -मनोज क्लिनिक- बुद्धा चौक- रेंजर्स ग्राउण्ड में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जायेंगे।
पार्किंग
1. एमएलए/ एमपी के वाहन विश्ननाथ बस अड्डा, लैंसडाउन के समीप पार्क हांेगे।
2. ऑफिसर्स के वाहन लैंसडाउन चौक से कान्वेन्ट तिराहा पर सड़क के बांये ओर पार्क होंगे।
3. मीडिया/ड्यूटीरत कर्मी व आम नागरिकों के चौपहिया वाहन रेंजर्स ग्राउण्ड व दुपहिया वाहन फारेस्ट कॉलेज नियर लैंसडाउन चौक के ग्राउण्ड में पार्क होंगे।

रिजर्व पार्किग

1. नगर निगम पार्किंग
2. पुलिस कार्यालय पार्किंग
3. हिमालयन आर्म से दून चौक के मध्य पार्किंग।

विक्रमों के लिये डायवर्ट व्यवस्था

1. 2 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजा जायेगा।
2. 3 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम प्रिन्स चौक से दून चौक से एम.के.पी. चौक की ओर से भेजा जायेगा।
3. 5/8 नम्बर रूट (आई.एस.बी.टी रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजा जायेगा।
4. प्रेमनगर रूट के समस्त विक्रम आवश्यकतानुसार प्रभात कट से वापस भेजा जायेगा।

बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था

1. आई.एस.बी.टी. की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से भेजा जायेगा।
2. राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी।
3. रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसे चूना भटृटा से वापस भेजा जायेगा।

’बैरियर व्यवस्था’

परेड ग्राउण्ड के चारो ओर यातायात व्यवस्था बनाने हेतु निम्न प्रकार बैरियर व्यवस्था की जायेगी।

आउटर प्वाईंट

सर्वे चौक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरियेन्ट चौक, पैसेफिक तिराहा, ग्लोब चौक।

इनर प्वाईंट

रोजगार तिराहा, कनक चौक, डूंगा हाउस, लैन्सडाउन चौक, कान्वेन्ट तिराहा।

’नोट – आपातकालीन सेवा जैसे एम्बुलेंस, फायर सर्विस आदि को सभी प्रतिबन्धों से मुक्त रखा जायेगा एवं सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मार्ग दिया जायेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed