गढ़वाल मण्डल और उत्तराखण्ड विकास परिषद के तत्वाधान में योग महोत्सव I

देहरादून : ऋषिकेश गढ़वाल मण्डल और उत्तराखण्ड विकास परिषद के तत्वाधान में योग महोत्सव के समापन अवसर पर पार्श्व गायिका और देश विदेश में भारतीय संस्कृति परम्परा ओर विरासत की पहचान करने वाली रेखा भारद्वाज द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक संध्या ने योग साधको का मन मोह लिया। इस योग महोत्सव के समापन अवसर पर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि योग आज दुनिया को स्वस्थ्य ओर सँवारने का काम कर आपसी सौहार्द बनाने में कारगर उपाय है।

योग महोत्सव में आये तमाम योग गुरुओ ओर योग साधको का धन्यवाद करते हुये उन्होंने कहा कि आयोजन समिति ने बड़े सुंदर ढंग से इस एक सप्ताह के कार्यक्रम को सरलता से कर सफलता के चरम पर पहुंचा दिया है ।इस बार योग महोत्सव में 2000 से अधिक योग साधको ने हिस्सा लेकर योग के अनेक आयामो को नजदीक से जानने का प्रयास किया।उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की है की इस बार योग साधको को पर्यटन प्रमुख सचिव दिलीप जावलकर ओर निगम की प्रबन्ध निदेशिका ज्योति नीरज खैरवाल के अथक प्रयासों से गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड हेतु आसान और प्रणायामो का रिकार्ड बनाने की मुहिम की गई है जिसके परिणाम अवश्य इस क्षेत्र के लिये लाभप्रद होंगे।
इस अवसर पर निगम के अध्यक्ष महावीर रांगड़ ने अपने सम्बोधन में आये समस्त योग साधक, योग गुरुओ ओर अतिथियों का आभार व्यक्त कर इस आयोजन को सफल बनाने ने उनके योगदान की सराहना की ।उन्होंने कहा कि निगम स्तर से एक साथ 3 विशिष्ट आयोजन टिहरी महोत्सव,औली नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता सहित योग महोत्सव का आयोजन करना किसी चुनोती से कम नही था किन्तु निगम ने इस प्रकार के कार्य को भी सरलता के साथ सम्पन्न कर दिया जिसके लिए उन्होंने इस कार्य मे जुटे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की सराहना कर समस्त आगन्तुक मेहमानों का शुक्रिया अदा किया गया।
नरेन्द्र नगर विधान सभा के विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि उन्हें खुशी है कि योग की राजधानी जंहा से जनता ने उन्हें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया है इस नगर आगमण पर आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद अर्पित करता हूं।योग का कार्य जोड़ना है और आज योग देश मे ही नही विदेशो में भी अपना नाम रोशन कर रहा है।योग को अन्तराष्ट्रीय जगत में पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।उन्होंने कहा कि योग, पर्यटन, साहसिक ओर अध्यात्म से पूर्णतया आच्छादित मुनि की रेती जंहा आप योग कर रहे है उसकी महत्ता का अंदाजा स्वयं महसूस कर सकते है।पर्यटन की अपार सम्भावनाऐं समेटे वर्ष भर सैलानियो को आकर्षित करने वाले इस नगर में माँ गंगा की निर्मलता का प्रवाह भी बरबस आनन्दित करने वाला अमृत की वर्षा करता है। इस समय देश कुछ बाहरी आतंकवादी गतिविधियों के कारण समस्या के दौर से गुजर रहा है ।देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों की एकता और आपसी सौहार्द से हम विजय की ओर अग्रसर होकर आतंकवाद को खत्म करने में सफलता प्राप्त करेंगे।

रिपोर्टर : त्रिभुवन जोशी ब्यूरो I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed