गौ तस्करी के आरोप में एक अभियुक्त मय गाड़ी के गिरफ्तार l

चन्दौली : जहाँ एक तरफ सरकार गौवंश पर अकुंश लगाने के साथ-साथ कडी कार्यवाह करती नजर आ रही हैं वही गौवध अशकि तस्करी भी बडती नजर आ रही हैं ताजा मामला अलीनगर थाने से है जहाँ थाना प्रभारी अलीनगर को मुखबिर कसे सूचना मिली की एक पिकअप पर 4 गौवंश लादकर वध के लिए ले जा रहे है
जिसपर तुरंत पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल के निर्देश पर गौ तस्करी पर रोक लगाए जाने के निर्देशन पर अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक नगेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसआई राजेन्द्र प्रसाद पटेल द्वारा रूपेठा नहर पुलिया के पास से पहुंच कर वाहनों की चेकिंग करने लगे ईसी बिच जलील अंसारी उर्फ पमपम अंसारी पुत्र बुन्नी अंसारी निवासी फगुईयाँ थाना चन्दौली जनपद चन्दौली को पिकप वाहन संख्या UP-67T-2997 पर लदे 4 गाय के साथ गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जहां जलील ने पूछताछ के दौरान बरामद गायों को वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाना बताया। मौके से पिकअप का चालक अलीम पुत्र सलीम निवासी फगुईयाँ थाना चन्दौली जनपद चन्दौली भागने में सफल रहा जिसकी तलाश हेतु दविश दी जा रही है पुलिस ने जलील अंसारी के खिलाफ 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed