गड्ढा मुक्त सड़क ने यूपी सरकार की खोली पोल l

चन्दौली : जहाँ चहनियां सकलडीहा सडक़ पर नाले का पानी लगने से राहगीरों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़रहा है जो स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रहा है यह मात्र एक ही जगत की बात नही है जिले के दस बीस गांवो का हाल है सकलडीहा बजार मे खरीददारी करने के लिए लोगों को मुख्य मार्ग का ही सहारा लेना पडता है आलम यह है कि नाली निर्माण व मरम्मत नहीं होने से नाली का गन्दा पानी रास्ते पर बह रहा है जिससे आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहां के लोगों का आरोप है कि हमने कई बार इसकी शिकायत की मगर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई और कहते हैं मेरे ग्राम निधि खाते में इतनी धनराशि नहीं है कि मै नाली निर्माण कार्य करा सकूं साथ ही लोगों ने आरोप लगाया कि सांसद विधायक और जिलापंचायत सदस्य यहां झांकने तक नहीं आए जबकि आए दिन पैदल चलने वाले और मोटरसाईकल सवार गिर कर चोटिल हो जाते हैं।

रिपोर्ट : शमशेर चौधरी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *