गंगा ने लिया रौद्ररूप आसपास के क्षेत्रों में मंडराया खतरा l

उत्तर प्रदेश : जनपद चन्दौली से है जहाँ मां गंगा पूरी तरह से उफान पर हैं जिससे गंगा किनारे बसे गाँवों में पानी पहुंच गया है और किसानो के फसल भी डूब गये ग्रामीण पशुओं के चारो के लिए काफी परेशान है केंद्रीय जल आयोग की माने तो गंगा खतरे के निशान के बेहद करीब है गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखकर तटवर्ती ग्रामीणों की धड़कने भी बढ़ने लगी है ग्रामीण अब सुरक्षित स्थान के तलाश में भी जुट गए हैं वहीं शासन की तरफ से अब तक बाढ़ से निबटने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है ऐसे में विषैले जन्तुओं के काटने भय गांव वालों बना रहता है लगातार गंगा का रौद्र रूप देखकर लोगों ने बताया कि जिले में दो दो मंत्री आएं हैं बावजूद जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि बाढ़ क्षेत्र मे हम ग्रामीणों का हाल देखने-सुनने के लिए कोई नहीं आया l

रिपोर्टर : शमशेर चौधरी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed