खड़ी टूरिस्ट बस में आग लगने से मची अफरा-तफरी।
हरिद्वार:कनखल में डा. हरिराम आर्य इंटर कालेज के बाहर खड़ी एक टूरिस्ट बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। चंद मिनट में ही बस से आग की लपटें उठने लगी। अग्निशमन की दो गाड़ियों की मदद से टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर स्टेशन पहुंचकर सूचना देने वाले एक जागरूक नागरिक की सजगता और अग्निशमन की तत्परता के चलते आगे और पीछे खड़ी दो बसों को जलने से बचा लिया गया।
कनखल में डा. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के बाहर अक्सर लोकल व दूसरे राज्यों की टूरिस्ट बसें खड़ी रहती हैं। मंगलवार को एक टूरिस्ट बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस धू-धूकर जलने लगी। कनखल निवासी बृजेश खुराना ने आनन-फानन में मायापुर फायर स्टेशन पहुंचकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके पर रवाना हो गई। सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर व प्रभारी एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी अग्निशमन की दो यूनिट लेकर फौरन मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया।
आग लगने बस अंदर से क्षतिग्रस्त हो गई। उसे बाहर से क्षतिग्रस्त होने से बचा लिया गया। प्रभारी एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आगे और पीछे खड़ी दो अन्य बसें भी आग की चपेट में आ सकती थी। गाड़ी मालिक का कहना है कि ड्राइवर बस स्टार्ट कर रहा था, उसी दौरान आग लगी है। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते बस में आग लगी है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।