कोरोना से 129 और लोगों की मौत

तेहरान । ईरान में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। 129 और लोगों की मौत हो गई है इसी के साथ मृतकों की संख्या बढक़र 853 हो गई है। ईरान ने कोविड-19 के कारण संसदीय चुनाव के दूसरे फेज को टाल दिया गया है। अब दूसरे चरण का चुनाव 11 सितंबर को होगा। संविधान के ‘गार्जियन काउंसिल’ के प्रवक्ता अब्बासअली कादखोदई ने इस बात का ऐलान किया है।

संविधान के ‘गार्जियन काउंसिल’ के प्रवक्ता अब्बासअली कादखोदई ने रविवार को कहा कि काउंसिल ने ईरानी आंतरिक मामलों के मंत्रालय के अनुरोध के साथ नोवल कोरोनोवायरस के प्रसार के कारण दूसरे फेज के चुनाव को टालने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा, संसदीय चुनाव का दूसरा फेज 17 अप्रैल को होना था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 11वां संसदीय चुनाव ईरान में 21 फरवरी को हुआ था। ईरानी आंतरिक मामलों के मंत्रालय के अनुसार, लगभग 42.57 फीसदी ने चुनाव में हिस्सा लिया था। ईरान के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की कि नोवल कोरोनोवायरस ने 13,938 लोगों को प्रभावित किया है, जिनमें से 853 लोगों की मौत हो गई है।

ईरान के सर्वोच्च नेता का चुनाव करने वाले शीर्ष धार्मिक संगठन के 78 वर्षीय सदस्य की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है। समाचार एजेंसियो ने सोमवार को बताया कि ईरान के कई शीर्ष अधिकारी इस वायरस से संक्रमित हैं। कोरोना वायरस से ईरान में करीब 14,000 लोग संक्रमित हैं और 853 की मौत हो गई है।

००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *