कोरोना वायरस में भी छिपा है धरती मां का पॉजिटिव मेसेज:रोहित शर्मा

नई दिल्ली । घातक कोरोना वायरस के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और इससे बचाव के तौर पर पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है लेकिन भारतीय स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा ने इसमें सकारात्मक पक्ष भी ढूंढा है। कोविड-19 को डब्ल्यूएचओ ने महामारी घोषित किया है और इसका असर खेल जगत पर भी पड़ा है। दुनियाभर में क्रिकेट समेत कई खेलों के टूर्नमेंट और सीरीज स्थगित कर दिए गए हैं।

सीमित ओवरों में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित ने सोशल मीडिया पर एक मेसेज शेयर किया। उन्होंने लिखा,यह वायरस हमारे जीवन में एक तूफान की तरह आया है और सब कुछ बाधित है। अगर हम चीजों को सकारात्मक तरीके से देखना चाहते हैं, तो धरती माता ठीक करने का रास्ता ढूंढ रही है। इस तरह समय आपको समझा रहा है कि हमें प्राकृतिक संसाधनों को बचाना चाहिए।

33 वर्षीय रोहित ने अपने इस मेसेज में कई कार्टून भी शेयर किए जिसमें मछली, गेंडा, पेड़, शेर, बत्तख और पानी वाली इमोजी हैं।
वनडे में रेकॉर्ड 3 दोहरे शतक जडऩे वाले रोहित ने टी20 इंटरनैशनल में भी सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए हैं। हाल में उन्होंने बताया था कि वह खुद के लिए छोटे लक्ष्य बनाते हैं, जिससे किसी खिलाड़ी पर तनाव और दबाव नहीं बढ़ता।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *