कोरोना वायरस तो हवा में है लेकिन हमारे दिमाग में वायरस नहीं होना चाहियेः स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश। विश्व स्वास्थ्य संगठन के समर्थन में ग्लोबल सिटिजन द्वारा आयोजित एक वर्चुवल कंसर्ट श्रृंखला ’वन वर्ल्डः टुगेदर एट होम’ का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य वर्ष 2019-20 में कोरोना वायरस महामारी के दौरान सोशल डिसटेंसिंग को बढ़ावा देना तथा फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं को सम्मान देना है। साथ ही ’वन वर्ल्डः टुगेदर एट होम’ के लाइव कंसर्ट के माध्यम से कोविड -19 सॉलिडैटरिटी रिस्पॉस फंड फॉर द वर्ल्ड हेल्थ भी इसका उद्देश्य है। ॅभ्व् का मिशन ब्व्टप्क्-19 महामारी को रोकना, उसका पता लगाना और उससे जुड़े जवाब देना है। इस कांसर्ट के माध्यम से संकल्प कराया गया कि ’’घर पर रहें-सुरक्षित रहें। ग्लोबल सिटिजन द्वारा आयोजित एक वर्चुवल कांसर्ट में विश्व विख्यात धर्मगुरूओं, कलाकारों, संगीतज्ञों और अन्य नेताओं ने सहभाग कर अपने विशेष प्रेरणादायी संदेश दिये।
इस विशेष कार्यक्रम’ में विश्व स्तर के हिंदू, ईसाई, मुस्लिम, सिख, यहूदी धर्म के धर्मगुरूओं, नेताओं एवं संगीतकारों ने सहभाग किया।’
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष एवं ग्लोेबल इंटरफेथ वाश एलायंस के सह संस्थापक आध्यात्मिक गुरू, स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने भारत से हिन्दूधर्म का प्रतिनिधित्व कर विशेष जागरूकता संदेश दिया। उन्होने कहा कि मानवता की रक्षा के लिये एकजुट होकर कार्य करें तथा आह्वान किया कि फं्रटलाइन कार्यकताओं का सम्मान करें उन पर घातक प्रहार न करें। उन्होने कहा कि हम सभी एकता और धैर्य के साथ रहेंगे तो इस संकट से भी गुजर जायेंगे। स्वामी जी ने कहा कि कोरोना वायरस हवा में है लेकिन हमारे दिमाग में वायरस नहीं होना चाहिये। हमें तनाव में नहीं रहना हैं किसी भी प्रकार की विपरीत प्रतिक्रिया नहीं करनी हैं, इस समय हमें आत्मनिरीक्षण करना चाहिये। इस समय आत्मबल एवं आत्मसंयम का परिचय दें। स्वामी जी ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने का सबसे निवेदन करते हुये कहा कि हम आशा करते हैं कि आप इस शो का आनंद लें और इसमें बताये गये संदशों को आत्मसात करें।
बिशप टीडी जेक ने एकता की शक्ति का अहसास करते हुये कहा कि इस समय हमारी एकता और मानवता के लिये प्रतिबद्वता, हमारा भाईचारा ही हमें मजबूत बनायेगा जिससे हम कोरोना वायरस को हरा सकते हैं। रिलीजन ऑफ पीस की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव आजा करम ने कहा कि हमारे धार्मिक स्थल किसी सम्प्रदाय विशेष की सेवा करने के लिये नहीं है बल्कि पूरी मानवता की सेवा के लिये हैं। आज जो हम देख रहे हैं यह समय सभी धर्मो के लोगों को एक साथ आकर मानवता की सेवा करने का है। एकता की शक्ति को परिभाषित करते हुये सतपाल सिंह जी ने कहा कि हम सभी को मानवता के कल्याण के लिये एकजुट होकर जीना होगा।
रबाई दान ऐन ने कहा कि हम सब को इस विश्व को एक समुदाय और एक दुनिया के रूप में स्वीकार करने की जरूरत हैं। रेवरेंड एआर बर्नार्ड ने कहा कि यह समय मृत्यु पर जीवन की जीत, भय पर विजय, अन्धेरे पर प्रकाश की जीत का समय है। हमें याद रखना चाहिये कि हर सुंरग के अंतमें प्रकाश होता है उसी प्रकार इस महामारी के पश्चात मानवता की विजय निश्चित है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेड्रोस एडनॉम घेबियस, ने कहा कि हम विज्ञान और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों के सहयोग से कोरोना वायरस जैसी महामारी को पराजित कर सकते है साथ ही हमें अपने स्वास्थ्य कार्यकताओं को समर्थन देने हेतु प्रतिबद्व होना होगा।
इस कांसर्ट का आयोजन लेडी गागा के सहयोग से किया गया जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान, पॉल मेकार्टनी, लिजो, बिली इलिश, प्रियंका चोपड़ा जोनास सहित विश्व विख्यात हस्तियों ने प्रदर्शन कर स्वास्थ्य सेवाओं के लिये धन जुटाने तथा फं्रटलाइन कर्मियों के पीपीई आदी सामग्री हेतु दान देने की अपील की। इस कार्यक्रम के कई वैश्विक प्लेटफार्मों पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया जिसमें अलीबाबा, अमेजन प्राइम वीडियो, ऐप्पल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, लाइव एक्स वाइ डब्ल्यू, टेनसेंट आदि अनेक प्लेटफर्मो पर प्रसारित किय गया जिसमें कलाकारों की विशेष प्रस्तुति, धर्मगुरूओं, वैश्विक नेताओं एवं हेल्थकेयर नायकों की अनूठी कहानियां भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *