देहरादून। उत्तराखंड पुलिस लगातार मॉडर्न पुलिसिंग की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसी प्रयास के तहत अब पुलिस डिजिटलाइजेशन की दिशा में काम हो रहा है। एफआईआर दर्ज होने के बाद संबंधित केस की निष्पक्ष जांच के लिए अब इंवेस्टिगेशन ऑफिसर को केस डायरी का नया टूल मोबाइल टैबलेट के रूप में देकर डिजिटल वर्किंग से जोड़ने की तैयारी है। इसके बाद हर केस की जांच का ब्योरा केस डायरी की बजाए मोबाइल टैबलेट में अपलोड किया जा सकेगा।
इतना ही नहीं, हर मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ती जाएगी उसी प्रकार केस के इंवेस्टिगेशन ऑफिसर को एक-एक कर केस से संबंधित सभी तरह की जानकारी व कार्रवाई के अलावा अन्य तरह के सबूतों को भी नए केस डायरी वाले टूल मोबाइल टैबलेट में अपलोड करना होगा, ताकि तफ्तीश का कार्य हर मौके पर पारदर्शिता और निर्धारित समय से हो सके। जांच पूरी होने के बाद यही डिजिटल इंनफॉर्मेशन सभी सबूतों के साथ कोर्ट में जमा होगी। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय प्रदेश के सभी 160 थानों और 237 पुलिस चैकियों में तैनात जांच अधिकारी (विवेचक) को इंवेस्टिगेशन सॉफ्टवेयर के रूप में तैयार हो रहे यह मोबाइल टैबलेट डिजिटल तफ्तीश के लिए देने जा रहा है। पहले चरण में अभी 595 मोबाइल टैबलेट तैयार कर लगभग एक हफ्ते के बाद 45 वर्ष से कम और कम्प्यूटर की जानकारी रखने वाले अफसरों को टैबलेट दिए जाएंगे। मुख्यालय के अनुसार, राज्य के हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर व नैनीताल के अलावा अन्य जिलों के विवेचकों को पहले चरण में टैब वितरित किया जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, राज्यभर के थाना-चैकियों में 1500 से अधिक विवेचकों को डिजिटल तफ्तीश के लिए मोबाइल टैबलेट वितरित होने हैं, जो चरणबद्ध तरीके से बांटे जाएंगे। क्राइम इंवेस्टिगेशन को लेकर यह ऐतिहासिक डिजिटल बदलाव की व्यवस्था आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी थानों और चैकियों में उपलब्ध करा दी जाएगी। वहीं, आने वाले दिनों में ऑनलाइन कोर्ट चार्जशीट व्यवस्था से भी यह डिजिटल कार्रवाई जुड़ सकती हैं। बता दें कि दक्षिण भारत जैसे कुछ ही चुनिंदा राज्यों में ऐसी डिजिटल तफ्तीश व्यवस्था है। इस जांच तकनीक से अब किसी भी दर्ज मामले की तफ्तीश पर सम्बंधित विवेचक (इंवेस्टिगेशन ऑफिसर) को घटनास्थल का मौका मुआयना कर उसके सभी जांच-पड़ताल, बयान व तथ्यों को वीडियो-फोटो व अन्य विषयों को मोबाइल टैबलेट में अपलोड करना होगा। इसके साथ ही केस से संबंधित सभी तरह के बयान, मेडिकल रिपोर्ट, फॉरेंसिक जानकारी सहित तमाम अन्य स्तर के साक्ष्य व सबूत भी इसी डिजिटल रूप में टैबलेट पर अपलोड करने होंगे। इस नए आधुनिक महत्वपूर्ण बदलाव व्यवस्था से न सिर्फ समय से तत्काल हर विवेचना (तफ्तीश) अपडेट होती रहेगी, बल्कि पुराने ढर्रे वाली केस डायरी की लेट-लतीफी कार्रवाई व्यवस्था में बड़ा सुधार देखा जा सकेगा। हालांकि व्यावहारिक तौर पर इस व्यवस्था को सभी थाना-चैकी में लागू करने में अभी कुछ समय लगेगा। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता डीआईजी नीलेश आनंद भरणे के मुताबिक, सीसीटीएनएस के अंतर्गत मॉर्डनाइजेशन पुलिसिंग के तरफ बढ़ते कदम में ही डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने पर जोर हैं। उसी के तहत अब दर्ज मुकदमों की तफ्तीश केस डायरी की जगह मोबाइल टैब रूप में डिजिटल किया जा रहा है। यह महत्वपूर्ण बदलाव उत्तराखंड पुलिस का ऐतिहासिक कदम है, जो देश के कुछ ही राज्यों में संचालित है।