किसान सभा द्वारा होगा 12 जनवरी को राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन l

देहरादून : 10 जनवरी 2020 अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा आगामी 12 जनवरी दिन रविवार को राज्य स्तरीय बैठक देहरादून के हिन्दी भवन परेड ग्राउण्ड मे आयोजित होने जा रही है, बैठक मुख्य रूप से जंगली जानवरों व आवारा पशुओं द्वारा किऐ जा रहे भारी नुक्सान के आधार पर आयोजित की जायेगी ।

उक्त जानकारी उतराखंड किसान सभा के राज्य महामंत्री कामरेड गंगाधर नौटियाल ने दी, बैठक को अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्तमंत्री बीजू कृष्णनन , हिमाचल प्रदेश.किसान सभा के महामंत्री व सी के सी के सदस्य डा0 कुलदीप तव्वर ,सी के सी सदस्य प्रो विकास रावल प्रमुख वक्ताओं के रूप मे सम्बोधित करेंगे ।

बैठक बन्दरो ,सुअरों को हिमाचल के तर्ज पर राज्य भर में किसान का दुश्मन घोषित कर मुआवजेक्षकी व्यवस्था करने ,जंगली जानवरों ध्दारा किसानों की फसलों के किसी भी तरह के नुकसान व पशुओं कै नुकसान का बाजार मूल्य के हिसाब से क्षति के मुआवजे की व्यवस्था करने, भुगतान की प्रक्रिया का सरलीकरण,फसलों के निशुल्क बीमे की व्यवस्था ,मानव क्षति की पूर्ति मोटर दुर्घटना प्रतिकार कानून के अनुसार किये जाने, पशु व्यापार पर केन्द्र सरकार द्वारा लगाऐ प्रतिबन्ध को वापस लेने व पूर्व स्थिति वहाल करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेगा तथा इस बिषय पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया लेगा, सम्मेलन मे राज्य भर से किसान सभा के प्रतिनिधि हिस्सेदारी करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *