कांग्रेस जनों द्वारा दून उद्योग व्यापार मंडल का पुतला दहन किया गया ।

देहरादून : आज दिनांक 19 सितम्बर 2020 को कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के कांग्रेस जनों द्वारा डिस्पेंसरी रोड़ स्थित राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स में राजीव गांधी की मूर्ति के पास दून उद्योग व्यापार मंडल का पुतला दहन किया। बतातें चले की पूर्व में दून उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल नें मुख्यमंत्री से मुलाकात कर साप्ताहिक बंदी का समर्थन कर बंदी का आग्रह किया था।

लाल चंद शर्मा ने कहा कि जब भारत सरकार की गाइड लाइन में बाजार बंद करने या लाॅकडाउन का कहीं जिक्र नहीं है फिर भी जानबूझकर दून उद्योग व्यापार मंडल शनिवार और रविवार को बाजार बंद करने की बात कर रहा है तो पहले ही व्यापारी की आर्थिक स्थिति खराब है और लाॅकडाउन के दौरान बहुत सारे लोगों का रोजगार गया है कई लोग जो छोटे-छोटे संस्थानों के नौकरी करते थे उनकी नौकरी गयी।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लगाये गये पिछले लाॅक डाउन में महानगर के व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है तथा उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। विषेशतः छोटे दुकानदार एवं फड व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पडा। छोटे व्यापार करने वाले कई लोगों को अपने कर्मचारियो का वेतन एवं परिवार का भरण.पोषण करने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में इस प्रकार का निर्णय छोटे.छोटे व्यावसायिक प्रतिष्ठान चलाने वालों के हित में नहीं है।

अब पुनः लाॅक डाउन की स्थिति में छोटे व्यापारियों का व्यवसाय पूर्ण रूप से प्रभावित होगा। साथ ही उन्होनें साप्ताहिक बंदी को लेकर जिला प्रशाषन द्वारा नकारते हुए जिला प्रशाषन का धन्यवाद भी किया।
इस दौरान एससीएसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजकुमार, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील बांगा, अर्जुन सोनकर, प्रकाश नेगी, अजय बेलवाल, अमित चंद सोनकर, महानगर व्यापार प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष रवि फुकेला धमावाला, अध्यक्ष प्रवीण अरोड़ा, पलटन बाजार अध्यक्ष नदीम बेग, पलटन बाजार उपाध्यक्ष प्रवीण बांगा, पलटन बाजार संयोजक राहुल, एनिमल बाजार अध्यक्ष राजेंद्र सिंह घई, डिस्पेंसरी रोड संयोजक राजेंद्र सिंह नेगी, डिस्पेंसरी रोड उपाध्यक्ष तीरथ सचदेवा, इमरान, संजय अरोड़ा, पलटन बाजार सचिव मेहताब आलम, डिस्पेंसरी रोड सचिव गगन कुकरेजा, कासिम, हनी ,गोगी राजेश मित्तल आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *