कर्नल पब्लिक स्कूल गुरूग्राम ने देहरादून ग्रामर स्कूल को दी मात l

देहरादून : आज दिनांक 26 अगस्त को वीरेंद्र सिंह रावत स्टेट कोऑर्डिनेटर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मार्शल स्कूल जूनियर ब्लॉक, ई सी रोड, देहरादून में मुख्य अतिथि उत्तराखंड पुलिस ए डी जी, डी जी लॉ एंड ऑर्डर श्री अशोक कुमार, मार्शल स्कूल के निदेशक रजनीश जुयाल एवं रतनिश जुयाल, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं समाजसेवी मनोज ध्यानी, चीफ कॉर्डिनेटर एम.एल साहू, राहुल यादव, प्रेम, हिमांशु तिवारी, अना हज़ारे संगठन के संयोजक भोपाल सिंह चौधरी, मदन भंडारी आदि गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ l
श्री अशोक कुमार डीजी- लॉ एंड आर्डर द्वारा विजेता टीम, रनर अप व अन्य सभी टीमों को पुरस्कार वितरित किए,
इस टूर्नामेंट का आयोजन उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन ओर देहरादून फुटबाल अकैडमी के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया, टूर्नामेंट में रेफरी मैच कमिश्नर दिलबर सिंह बिष्ट, रेफरी प्रवीन रावत, गोपाल थापा, अमन ज़खमोला, रोशन चंद, उत्तराखंड पुलिस कोच वीर सिंह नेगी, प्रियांशू चौहान, ऋषिकेश सिंह, सुशील सिंह कैंतुरा, सक्षम काला मैच और टूर्नामेंट संयोजन करने में रहेl
आज संपन्न हुए मैचों में सेमीफाइनल मैच दून ग्रामर स्कूल, उत्तराखंड और एस.एन.एस .दता पब्लिक स्कूल उधम सिंह नगर, उत्तराखंड के बीच खेला गया, इस सेमिफाइनल मैच को दून ग्रामर स्कूल ने 1-0 से जीता, विजेता टीम की ओर से आशना ने 35वें मिनट में गोल स्कोर किया, दूसरे खेले गए सेमीफाइनल मैच में सागर पब्लिक स्कूल अलवर, राजस्थान और कर्नल पब्लिक स्कूल, गुरूग्राम (हरियाणा) के बीच खेला गया, इस मैच को हरियाणा ने 2-0 से जीता| हरियाणा की ओर से में अनीता ने 2 गोल दागे,
फ़ाइनल मैच में कर्नल पब्लिक स्कूल, हरियाणा ने एकतरफा खेले गए मैच में दून ग्रामर स्कूल देहरादून उत्तराखंड को पीटा| हरियाणा ने यह मैच 2-0 से जीता,
स्कोर अनीता द्वारा 20वें व 48वें मिनट में किए गए,
विजेता टीम हरियाणा की 30 अगस्त को सुब्रोतो मुखर्जी अंतराष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप 2019 के लिए दिल्ली जाएगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed