ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग कर रहे भारतीय दल के खिलाड़ियों के लिए चियर 4  इंडिया रन टोक्यो 2020 आयोजन।

देहरादून : नेहरू युवा केंद्र संगठन स्वायत्तशासी संस्था युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में नेहरू युवा केंद्र संगठन उत्तराखंड देहरादून द्वारा ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग कर रहे भारतीय दल के खिलाड़ियों के लिए चियर 4  इंडिया रन टोक्यो 2020 आयोजन आज मिलन केंद्र( पुराना पंचायत घर) नियर आईटी पार्क देहरादून में किया गया है। उक्त कार्यक्रम में शामिल युवा केंद्र देहरादून से सबद्ध राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों, युवा क्लब के सदस्यों एवं उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के खिलाड़ियों सहित युवाओं द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चियर 4 इंडिया रन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों द्वारा अपने हाथों में  प्लेकार्ड एवं झंडे लिए हुए दौड़ लगाई। वही जनपद के विभिन्न गांव के युवा मंडलों के युवाओं द्वारा कई प्रतियोगिताओं यथा पोस्टर बनाकर, स्लोगन, खेल आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन उत्तराखंड उमेश साहनी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ सभी अतिथियों एवं युवाओं का स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व भारतीय राष्ट्रीय एथलेटिक कोच गफूर सिंह द्वारा फ्लैग ऑफ कर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग कर रहे भारतीय दल के खिलाड़ियों के लिए चियर 4 इन्डिया रन टोकियो 2020 के उपलक्ष पर नेहरू युवा केंद्र संगठन भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्य मुख्यालयों में युवाओं का दौड़ कार्यक्रम करवाकर युवाओं में खेल भावना को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है इनको अपने स्वस्थ शरीर, मन मस्तिष्क के लिए खेल को अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर उप निदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अजय अग्रवाल ने युवाओं को खेलकूद को दैनिक जीवन में अपनाकर आने वाले समय में अपने को एक खिलाड़ी के रूप में विकसित करने को प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी राजेश ममगाईं एवं के.एस कलसी, सचिव एथलेटिक संघ लव कुमार तमंग, ग्राम प्रधान बिलासपुर कांडली, व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल प्रमोद पांडे आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र देहरादून एम टोलिया द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *