एस सी-एस टी शिक्षक एसोसिएशन का बढ़ा कार्यकाल, जून के अंतिम सप्ताह में होगा अधिवेशन।

देहरादून : अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड की ऑनलाइन आम बैठक में ब्लॉक, जिला, मंडलीय व प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने एवं पदाधिकारियों ने प्रतिभाग करते हुए प्रांतीय कार्यकारिणी का कार्यकाल 30 जून 2021 तक बढ़ाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष संजय भाटिया ने बताया कि सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की भावनाओं, सुझाव के अनुरूप, छात्र हित में व विभागीय मंत्री के निर्देश को देखते हुए सर्वसम्मति से 8 फरवरी को समाप्त हो रहे कार्यकाल को 30 जून 2021 तक बढ़ाया जाता है। बैठक का संचालन करते हुए प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया ने बताया कि एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी का कार्यकाल 8 फरवरी 2021 को समाप्त हो रहा है।

­आज बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार प्रांतीय अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन 30 जून 2021 से पहले किया जाएगा।
आज की बैठक में पदाधिकारियों द्वारा सरकार से मांग की गई है कि पदोन्नति में आरक्षण विषयक इरशाद आयोग की रिपोर्ट का 17 फरवरी को आयोजित कैबिनेट बैठक में संज्ञान लेते हुए आगामी बजट सत्र में प्रस्तुत किया जाए। साथ ही इस विषय में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मांगी गई सूचना के परिपेक्ष में भी सरकार संवैधानिक कार्रवाई करते हुए इंदु कुमार पांडे व इरसाद आयोग की रिपोर्ट का संज्ञान लेकर आंकड़े प्रस्तुत करे।
उधम सिंह नगर से बैठक में यह जानकारी दी गई कि गोल्डन कार्ड में पति पत्नी दोनों के नौकरी पर होने से दोनों के ही वेतन से कटौती कर दी गई है, जो कि न्याय संगत नहीं है।
पूर्व में विद्यालय शिक्षा मंत्री द्वारा बैकलॉग के बारे में जारी निर्देशों के क्रम में अभी तक जनपद देहरादून में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी नहीं करने पर भी रोष प्रकट किया गया।
केंद्र सरकार एवं उत्तराखंड शासन द्वारा जारी आदेशों के क्रम में अभी तक एस सी कार्मिकों हेतु शिकायत निवारण समिति का गठन सभी जनपद के जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) एवं ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी एवं उप शिक्षा अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया है। विभाग से तत्काल एससी वर्ग के शिक्षकों को शामिल करते हुए समिति गठित करने की कार्रवाई करने की अपेक्षा की गई है।
इसके अतिरिक्त पुरानी पेंशन बहाली के लिए भी सरकार से आगामी बजट सत्र में संकल्प पारित कराकर केंद्र सरकार को भेजने की मांग की गई है।
बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं ने बैठक में प्रतिभाग किया जिसमें प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार ह्यूमन, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनीता कपरवाल, प्रांतीय संगठन मंत्री राकेश कुमार टम्टा, प्रांतीय मीडिया प्रभारी संजय कुमार, विशेष आमंत्रित सदस्य अनूप कुमार पाठक, मंडल अध्यक्ष धीरज बाराकोटी, मंडल मंत्री रामलाल आर्य, मंडल मंत्री संजय कुमार, जिला अध्यक्ष पिथौरागढ़ अनिल कुमार, नैनीताल विरेंद्र कुमार टम्टा, उधम सिंह नगर हरिओम सिंह, अल्मोड़ा भोपाल प्रसाद कोहली, बागेश्वर हरीश चंद्र आगरी, चंपावत सुरेश कुमार विश्वकर्मा, पौड़ी बृजेंद्र आर्य, जगदीश राठी, उत्तरकाशी मनवीर गौतम, चमोली दिनेश शाह, रुद्रप्रयाग कमल कुमार टम्टा, हरिद्वार मेघराज सिंह, देहरादून राकेश कुमार, टिहरी अरविंद कुमार, सत्यपाल सिंह दर्शन आर्य, भजन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, हीराराम, कमल सिंह, हेमचंद आर्य, सुंदर आर्य, वीरेंद्र कंसवाल, सुधीर कुमार, रमेश चंद्रा, मनोज राज, धर्मपाल, विवेकानंद टम्टा, विजय पाल सिंह, आनंद कुमार, दीप दर्शन, विजय बैरवाण, शिवलाल रडवाल, वीरेंद्र सिंह, मोनिका, शशि, सुनीता, पूनम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed