एसोसिएशन ने कोविड-19 के कारण छ माह का कार्यकाल बढ़ाया।
देहरादून : अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में सर्वसम्मति से संगठन के संविधान को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी के कारण 30 जून को समाप्त हो रहे कार्यकाल को आगामी 6 माह तक बढ़ाया । प्रस्ताव की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय भाटिया ने कहा कि सभी जनपद, दोनों मंडल एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया है। इस बीच स्थिति सामान्य होने पर भी अधिवेशन कराया जा सकता है। वक्ताओं ने प्रदेश में एसोसिएशन को मजबूत करने के लिए बृहद रूप में ऑनलाइन व ऑफलाइन सदस्यता अभियान चलाने का भी आह्वान किया ।
बैठक का संचालन प्रांतीय संयुक्त मंत्री विजय बैरवाण ने किया।
बैठक में प्रांतीय संरक्षक सोहनलाल, भारत भूषण शाह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार ह्यूमन, उपाध्यक्ष सुनीता कपरवाल, प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया, कोषाध्यक्ष दिलबर शाह, संगठन मंत्री सुरेंद्र शमशेर जंग, राकेश कुमार, मीडिया प्रभारी संजय कुमार, रघुवीर सिंह तोमर, चितरंजन कुमार, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार पाठक, मंत्री रामलाल आर्य, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष धीरज बाराकोटी, मंत्री संजय कुमार टम्टा, जिला अध्यक्ष अल्मोड़ा भोपाल प्रसाद कोहली, चमोली दिनेश शाह, पिथौरागढ़ अनिल कुमार, बागेश्वर हरीश आगरी, नैनीताल वीरेंद्र कुमार टम्टा, उधम सिंह नगर हरिओम सिंह, पौड़ी बृजेंद्र सिंह आर्य, उत्तरकाशी मनवीर लाल गौतम, हरिद्वार मेघराज सिंह, मंत्री जगदीश राठी, कमल कुमार टम्टा, नरेंद्र कुमार, दीप दर्शन, सुंदर आर्य, चित्रा गोड, लक्ष्मी, शिवदेव शाह, विजय भारती, सुनील कुमार, चिरंजीलाल राही, इंद्रपाल आदि उपस्थित रहे।