एबीकेएम ने धूम धाम से मनाई सुभाष चंद बोस की जयंती l

देहरादून : 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 123 वीं जयंती को एबीकेएम के द्वारा धूम धाम से देहरादून में मनाया गया ,आज प्रातः एबीकेएम के पदाधिकारी द्वारा तिलकरोड स्थित नेता जी की प्रतिमा व आस पास की जगह की सफाई की गई उसके बाद नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया ।

उसके बाद गांधी पार्क स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की प्रतिमा पर सैकड़ो की संख्या में लोगो ने नेता जी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और नमन व बन्दन किया, इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेस अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जय हिंद का नारा देने वाले नेता जी के पदचिन्हों पर चलते हुए हमें आज अपने देश के लिए समर्पण भाव से देश हित मे कार्य करना होगा उन्होंने कहा की अंग्रेजो को देश से भगाने के लिए जिस आजाद हिंद फौज की स्थापना नेता जी ने की आज समय फिर से उन अलगाववादी ताकतों से देश को मुक्त कराने के लिए आजाद हिंद फौज के सैनिकों की तरह काम करने का है ।

प्रदेस उपाध्यक्ष आलोक सिन्हा ने नेता जी को नमन करते हुए कहा जैसे नेता जी के लिए देश सर्वोपरि था हमसब को भी सबसे पहले देश के लिए करना व सोचना चाहिए, प्रदेस उपाध्यक्ष अतुल भरथरिया ने आये सभी लोगो को नेता सुबाष चंद बोष जी द्वारा देस के लिए किये गए योगदान को बताया, प्रदेस महासचिव सर्वेश माथुर ने याद दिलाया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा के नारे के बाद आजादी की नींव रखी गई ।

उपाध्यक्ष ज्यानेन्द्र कुमार ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला, कोषाध्यक्ष हितेंद्र सक्सेना ने उन्हें कायस्थ कुलभूषण कहते हुए कहा कि हमे गर्व है कि हम भी नेता जी की तरह कायस्थ परिवार में जन्मे,जिला अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने आये सभी लोगो का आभार व्यक्त किया । अन्य वक्तावो में मुख्य रूप से आचार्य शशिकांत जी,भजन गायक बृजेश शुक्ल जी, अपना परिवार के संरक्षक संदीप जी,महिला प्रकोष्ठ की संगठन मंत्री नीतू श्रीवास्तव , संरक्षक देवनाथ जी, प्राईम न्यूज़ से जितेंद्र पेटवाल जी,चरनजीत सिंह सहित कायस्थ परिवार व अपना परिवार के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *