उन्नत खेती के लिए किसानों की कार्यशाला का आयोजन किया गया I

देहरादून : 17 फरवरी 2019 ग्राम सभा छरबा मैं मैं हिंदुस्तान के प्रांत बिहार हिमाचल प्रदेश झारखंड छत्तीसगढ़ उत्तराखंड नागालैंड आदि प्रदेशों तथा नेपाल से आए बीएफआईटी बाबा फरीद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी सुद्दोवाला के छात्रों ने नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के साथ मिलकर किसानों की समस्याओं तथा खेती करने के ऑर्गेनिक व अन्य तरीकों की जानकारी करने के लिए रूरल सर्वे किया जिसमें मुख्य रूप से छात्रों द्वारा किसानों के द्वारा खेती के समय प्रयोग किए जाने वाले खाद बीज तथा अन्य रासायनिक पदार्थों जैविक व अजैविक खाद के इस्तेमाल तथा खेती करने के तरीके में सुधार तथा खेती करने में आ रही दिक्कतों पर किसानों से चर्चा की किसानों ने प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में जारी की गई किसान सम्मान योजना का स्वागत किया है लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किसानों के हित में वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार कोई ठोस नीति अब तक नहीं बना पाई है जिसके चलते किसानों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है कहीं किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा जो 17 रुपए किसान को दिए जाने की घोषणा की है वह भारत के विकास की दर को प्रदर्शित करने के लिए काफी है किसानों ने बताया कि उत्तराखंड में उन्नत खेती के लिए किसानों की कार्यशाला को आयोजित करने की जरूरत है जिससे किसानों को खेती के नए तरीके जानने में मदद मिले उन्होंने कहा कि सब प्रदेशों में किसानों को बहुत से सब्सिडी मिल रही है जिसके लिए उनके यहां नोटिस बोर्ड चस्पा कर सरकार द्वारा उन्हें सूचित कराया जाता है लेकिन उत्तराखंड राज्य में इसकी व्यवस्था नहीं है योजनाएं किसानों तक पूर्ण रूप में नहीं पहुंचाई जा रही किसान बता रहे हैं कि विकास खंड कार्यालय में एडीओ एजी का पद किसानों को जानकारी देने के लिए रखा गया है लेकिन वह कभी फिल्ड में नहीं जाते और ना ही कोई कार्यशाला आयोजित करते हैं उन्होंने इस कार्यशैली पर रोष जताया छात्रों के द्वारा ग्राम में बनाई गई सड़कों को देख कर खुशी जाहिर की गई और कहा की ग्राम सभा में बहुत अच्छे कार्य किए गए हैं और उन्हें एक भी कच्ची सड़क पर चलने को नहीं मिला सभी सड़कें पक्की हैं इसके लिए ग्राम सभा को बधाई दी इस रूरल सर्वे में किसान रामकरण पाल शमशेर मोहन तथा उन्नत किसान बहादुर सिंह खरे संध्या खरे तथा अन्य किसानों ने बच्चों से सीखा और बच्चों को सिखाया भी छरबा गांव के किसानों से मिल कर बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने गांव के किसानों को इतने सीमित संसाधनों में खेती करने के साथ लिए प्रयासरत रहने पर धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि उन्हें 3 दिन में छरबा के अंदर जय जवान जय किसान का नारा सार्थक होता दिखाई दिया छात्रों ने बहादुर सिंह खरे किसान की खड़ी फसल और अन्य लोगों की फसल में फरक देखते हुए बहादुर सिंह खरे के प्रयासों की प्रशंसा की इस अवसर पर सर्वे करने वाले बच्चों में गौरव आनंद आदर्श चौहान गौरव कुमार सिंह आदर्श कुमार रोहित थपलियाल प्रियंका मेहरा दीप्ति जोशी आयुषी तिवारी प्रिया शाम शिवांगी डे बिकिनी विजल के साथ नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप मास्टर ट्रेनर अर्जुन सिंह ग्राम प्रधान सीमा देवी तथा अन्य प्रतिभागी किसानों के द्वारा प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के इस कार्यक्रम को बाबा फरीद इंस्टीट्यूट के छात्रों द्वारा पसंद किया गया और समिति का धन्यवाद अदा किया साथ ही उन्होंने किसानों का भी धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि गांव के लोग बहुत अच्छे हैं आज गांव को बेहतर बनाने की जरूरत है और गांव में रोजगार के संसाधन जुटाए जाने की जरूरत है उन्होंने कहा कि हम लोग भी भविष्य में नई दिशा के साथ जुड़कर सामाजिक कार्यों में हिस्सेदारी करेंगे अमर सिंह कश्यप के द्वारा बैठक का समापन किया गया इस कार्यक्रम को लेकर एक बैठक शर्मा के बंजारा बस्ती में पूर्व बीडीसी सदस्य गिरवर सिंह राठौर तथा एक बैठक श्री बहादुर सिंह खरे उन्नत किसान तथा एक बैठक ग्राम प्रधान सीमा देवी के आवास पर आयोजित की गई जिसमें बच्चों के साथ क्लास रूम में चर्चा की गई और छात्रों द्वारा बहुत से प्रश्न किए और बहुत सारी जानकारियों का आदान प्रदान किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed