उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए l
देहरादून : 10 अक्टूबर उत्तराखंड बेड मीडिया एसोसिएशन के चुनाव संचालन की प्रक्रिया के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल संगठन मंत्री दीपक धीमान सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष पद के अतिरिक्त कार्यकारिणी के लिए हाय आवेदन पत्रों के बाद सभी के निर्विरोध चुने जाने की प्रक्रिया संपन्न हो गई है जिसमें महासचिव पद पर आलोक शर्मा वह संजीव पंत के आवेदन प्राप्त होने पर दोनों के बीच तय तिथि पर चुनाव कराए जाएंगे l
यह जानकारी चुनाव अधिकारी अवधेश नौटियाल ने देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर शिव प्रसाद सेमवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोज इस्तवाल कोषाध्यक्ष पद पर राकेश बिजलवान संगठन मंत्री दीपक धीमान के आवेदन प्राप्त हुए इनके अतिरिक्त कार्यकारी सदस्य के रूप में रजनीश सैनी प्रदेश मीडिया प्रभारी स्वपनिल सोशल मीडिया प्रभारी अमित आनंद सह संगठन मंत्री उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार राणा विनय भट्ट सह सचिव पद पर घनश्याम जोशी सोमपाल सिंह सह मीडिया प्रभारी आशीष नेगी अमित अमोली गढ़वाल मंडल के संयोजक पद पर सुजीत पंच भैया गोपेश्वर चमोली शबनम कुरेशी कुमाऊं मंडल संयोजक पद पर अनिल साह नवीन चंद्र जोशी अंजू बिष्ट का आवेदन प्राप्त हुआ यह चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता तथा अवधेश नौटियाल के संचालन में संचालित की गई।