उत्तराखंड रक्षा मोर्चा का उत्तराखंड क्रान्ति दल में विलय हुआ l

देहरादून : आज दिनाँक 24-01-2020: राज्य अतिथि गृह सर्किट हाउस निकट राजभवन में उत्तराखंड रक्षा मौर्चा का उत्तराखंड क्रान्ति दल में विलय हुआ, जिसमें पूर्व वरिष्ठ आई० ए०एस० सुरेंद्र सिंह पाँगती, पी०सी० थपलियाल, ज्योति रावत, अनिरुद्ध काला सहित को दल के अध्यक्ष दिवाकर भट्ट, संरक्षक काशी सिंह ऐरी, त्रिवेंद्र सिंह पंवार, बी डी रतूड़ी जी ने माला पहना कर सभी का स्वागत किया।

इस अवसर पर पाँगती ने कहा कि राज्य का विकास क्षेत्रीय दल ही कर सकता है, जिसके लिए उत्तराखंड क्रान्ति दल राज्य निर्माण पार्टी ही राज्य का विकास कर सकता है, राज्य के इन 19 वर्षो में भाजपा काँग्रेस ने बारी बारी से लुटा है, अभी सभी को एक होकर लड़ना होगा, आज राज्य को उत्तराखंड क्रान्ति दल की जरूरत है।

इस अवसर पर पी सी थपलियाल ने कहा कि यूकेडी ही राज्य की पार्टी है जो तीसरे विकल्प के रूप में खडी है, अब सभी को यूकेडी के मंच पर सभी को लाना है, अपने संबोधन में दल के शीर्ष नेता काशी ऐरी जी ने उत्तराखंड रक्षा मौर्चा का यूकेडी में विलय का स्वागत करते हुये कहा कि पाँगती जैसे शख्श के आने से ताकत मिलेगी, दल के अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि आज सभी संगठनों को एक मंच पर एकत्र होकर भाजपा और कॉंग्रेस के खिलाफ मजबूत ताकत बनना होगा l

आज उत्तराखंड रक्षा मोर्चा का विलय साफ दर्शाता है, कि अब यूकेडी तीसरे विकल्प के रूप में जनता स्वीकार करेगी क्योकि पाँगती जैसे व्यक्ति हमारे साथ आ चुके है, तथा वह अब ठोस रणनीति के तहत संगठन को मजबूती मिलेगी, इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह पंवार, बी डी रतूड़ी, हरीश पाठक,सुनील ध्यानी,जयदीप भट्ट, ब्रह्मानन्द डालाकोटी,किशन रावत,रेखा मिंया,ब्रजबीर चौधरी,समीर मुंडेपी,आशीष नौटियाल,प्रमिला रावत,राजेश्वरी रावत,उत्तम रावत,अशोक नेगी,प्रहलाद सिंह रावत,राजेन्द्र बिष्ट,धर्मेंद्र कठैत आदि लोग मौजूद थे।

         सुनील ध्यानी
         केंद्रीय प्रवक्ता
     उत्तराखंड क्रान्ति दल
  10 कचहरी रोड़ देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed