पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की वादियों में I
देहरादून: साढ़े चार घंटे बाद सुबह साढ़े 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी एमआई-17 हेलीकाॅप्टर से रुद्रपुर जाने से पहले कालागढ़ के लिए रवाना हो गए। वहां पीएम मोदी रामगंगा बांध की सैर कर खूबसूरती का आनंद लेंगे। बताया जा रहा है कि उसके बाद पीएम मोदी ढिकाला जोन में टाइगर सफारी करेंगे। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा के कड़ें प्रबंध किए गए हैं। एसपीजी के अलावा पुलिस और विशेष सुरक्षा टुकड़ी भी तैनात की गई है।
कालागढ़ डैम की सैर के बाद प्रधानमंत्री के कार्बेट के ढिकाला जोन पहुंचेंगे। उत्तराखंड और यूपी सरकार की ओर से इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। कालागढ़ में हर तरफ भारी पुलिस फोर्स की तैनात किया गया है। पीएम मोदी को कालागढ़ जाने का प्लान पहले ही तैयार कर लिया गया था। पीएम मोदी का कालागढ़ में करीब एक-डेढ़ घंटे रुकने का कार्यक्रम है। हालांकि इसमें बारिश के चलते बदलाव भी किया जा सकता है। पीएम मोदी अपने निर्धारित कार्यक्रम से पहले रुद्रपुर पहुंच सकते हैं।