उत्तराखंड : नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स(NAPSR) द्वारा बैठक का आयोजन किया गया I

देहरादून : आज दिनांक 28/01/2019 को नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ( NAPSR ) ने अपने नेहरुकोलोनी स्थित कार्यालय मे विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक का आयोजन किया जिसमें शिक्षा के अधिकार अधिनियम ( RTE ) Act , 2009मे विस्तार हेतु चर्चा हुई एसोसिएशन का मानना है कि शिक्षा का अधिकार सिर्फ हाई स्कूल तक ही न होकर इंटरमीडिएट तक होना चाहिए क्योंकि हाई स्कूल के बाद शिक्षा और भी महंगी हो जाती है अतः शिक्षा का अधिकार अधिनियम( RTE )Act 2009 , मे विस्तार होना आवश्यक है । सभी स्कूलों के अभिभावकों की सहमति से एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान की ओर से एक पत्र एच०आर०डी०मिनिस्टर श्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखा गया जिसमें शिक्षा के अधिकार अधिनियम को विस्तार देने की मांग करते हुए कहा कि निरक्षरता एक गम्भीर समस्या है । नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ( NAPSR ) शिक्षा का अधिकार अधिनियम ( RTE ) Act का सम्मान करती है और उसका विस्तार करने का अनुरोध करती है NAPSR द्वारा यह पत्र आज ही दिनांक 28/01/2019 को मेल द्वारा एच०आर०डी० मिनिस्टर माननीय श्री प्रकाश जावड़ेकर जी को भेजा गया है । बैठक मे नवीन लिंगवाल , विशाल चौहान, सरदार हरकिशन सिंह, धर्मेंद्र कुमार ठाकुर ,सीमा नरूला ,रुचि शर्मा ,महावीर सिंह ,प्रमेन्द्र सिंह नेगी इत्यादि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *