उत्तराखंड क्रांति दल ने लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की l

देहरादून : प्रेस को संबोधित करते हुए दल के अध्यक्ष श्री दिवाकर भट्ट जी ने कहा कि उत्तराखण्ड क्रान्ति दल पाँचो सीटों पर चुनाव लड़ेगा।राज्य के बुनियादी सवालों को लेकर जनता के बीच जाएगा।जल जंगल जमीन,परिसंपत्तियो का बंटवारा,राज्य का 70 प्रतिशत वनाञ्छित है है इसलिए राज्य को ग्रीन बोनस मिले, रोजगार, धारा 370 की माँग मुख्य मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ेगा।श्री भट्ट जी ने पाँचो लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की जिसमें गढ़वाल लोकसभा से शांति प्रसाद भट्ट नामांकन कर चुके है वह दल के प्रत्याशी है। टिहरी लोकसभा से श्री डी०डी०शर्मा, हरिद्वार लोकसभा से श्री सुरेंद्र कुमार उपाध्याय, नैनीताल लोकसभा से चौधरी विजय पाल, अल्मोड़ा लोकसभा से श्री के०एल०आर्य दल के प्रत्याशी होंगे।
प्रभारी एवं सह प्रभारी
टिहरी से श्री बी०डी०रतूड़ी एवं
” जे०पी०उपाध्याय
पौडी लोकसभा श्री त्रिवेंद्र पंवार
श्री देवेश्वर भट्ट
अल्मोड़ा लोकसभा श्री पुष्पेश
त्रिपाठी एवं श्री हरीश पाठक
नैनीताल लोकसभा डॉ०नारायण सिंह जंतवाल, श्री अशोक सिधु
हरिद्वार लोकसभा से श्री दिवाकर भट्ट
चुनाव प्रबंधन समिति
श्री आनंद सिलमाना,श्री पंकज व्यास,श्री बहादुर सिंह रावत,श्री सुनील ध्यानी,श्री धर्मेंद्र कठैत
*केंद्रीय चुनाव संचालन समिति* में संरक्षक मंडल,कार्यकारी अध्यक्ष एवम सलाहकार सदस्य रहेंगे।
सभी लोकसभा प्रभारी अपनी अपनी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव समितियों का गठन करेंगे।
प्रेस वार्ता में सर्व श्री बी०डी०रतूड़ी,श्री त्रिवेंद्र सिंह पँवार, श्री पंकज व्यास,श्री हरीश पाठक,सुनील ध्यानी,बहादुर सिंह रावत,जे०पी०उपाध्याय,डी०के०पाल, किशन रावत,डी०डी०शर्मा,सुरेंद्र उपाध्याय,विजय बौड़ाई, रेखा मियां, रमा चौहान,सुशील ममगाईं,मनोज ममगाईं,राकेश राजपूत,केन्द्रपाल तोपवाल,लताफत हुसैन,एन०के०गुसाई,सुरेंद्र दत्त पेटवाल,बी०एस०सजवाण,सुरेंद्र पोखरियाल,अनिल डोभाल,के०एल०शाह,राजेन्द्र बिष्ट,डी०एस०रावत,आदि थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed