उत्तराखंड को 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में मिले पुष्कर सिंह धामी आज ही लेंगे सीएम पद की शपथ।

देहरादून : आखिरकार पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के ११वें सीएम होंगे। आज विधानमंडल दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई। हालांकि युवा विधायक के तौर पर   दूसरी बार खटीमा से चुने गए धामी का नाम तीरथ सरकार में भी डिप्टी सीएम के तौर पर सामने आ रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
यहां जानें अपने नए सीएम के बारे में…
पुष्कर सिंह धामी का जन्म पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में हुआ। गांव में शुरुआती पढ़ाई करने के बाद उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा हासिल की। धामी पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उनके पास मानव संसाधन प्रबंधन में मास्टर डिग्री है। पुष्कर सिंह धामी कॉलेज के दिनों में ही एबीवीपी से जुड़ गए थे। लखनऊ विश्वविद्यालय में धामी छात्र समस्याओं को उठाने के लिए जाने जाते थे। साल 1990 से 1999 तक वो एबीवीपी में विभिन्न पदों पर रहे।
छात्र राजनीति के दिनों में वो यूपी में एबीवीपी के प्रदेश महामंत्री भी रहे हैं। पुष्कर सिंह धामी के पिता सेना में थे, इसलिए समाज और देश के लिए कुछ करने की शिक्षा उन्हें परिवार से मिली। तीन बहनों का अकेला भाई होने की वजह से वो पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी कुशलता से निभाते रहे। वो दो बार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। इस दौरान युवा बेरोजगारों को एकजुट कर उन्होंने साल 2002 से 2008 तक छह सालों तक लगातार पूरे प्रदेश में विशाल रैलियां निकालीं, कई सम्मेलन आयोजित किए। उनकी कोशिशों के चलते ही राज्य के उद्योगों में स्थानीय युवाओं के लिए 70 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू हो पाई। साल 2005 में उन्होंने प्रदेश के युवाओं संग मिलकर विधानसभा के घेराव के लिए ऐतिहासिक रैली निकाली थी, जिसे आज भी याद किया जाता है। अब हाईकमान ने उन पर भरोसा जताते हुए उत्तराखंड का नया सीएम नियुक्त कर दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *